भोपाल /मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी द्वारा हाल ही में ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ की पहल को लेकर राज्य के लिए एक नई समिति का गठन किया था । इस समिति के संयोजक के रूप में रिटायर्ड जज रोहित आर्य को नियुक्त किया गया था । अब भारतीय जनता पार्टी के इंदौर नगर निगम के महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव सहसंयोजक, प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री डॉ राघवेंद्र शर्मा , प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष उषा अग्रवाल एवं शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ नितेश शर्मा को वन नेशन वन इलेक्शंन कमेटी में सदस्य बनाया गया है। समिति में कुल 9 सदस्य शामिल किए गए हैं। पूरी समिति इस प्रकार है
पुष्यमित्र भार्गव को सह संयोजक की जिम्मेदारी
इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव को इस समिति में सह संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भार्गव ने बताया कि विभिन्न राज्यों के लिए इस प्रकार की टोलियां बनाई गई हैं। ये टोलियां जल्द ही दिल्ली में एक संयुक्त बैठक आयोजित करेंगी, जहां वे आगामी कार्ययोजनाओं पर चर्चा करेंगे। इन टोलियों का मुख्य उद्देश्य वन नेशन वन इलेक्शन के बारे में जनजागरूकता फैलाना, जनता से सुझाव लेना और प्रबुद्ध वर्ग के साथ संवाद स्थापित करना है।
‘वन नेशन वन इलेक्शन’ का उद्देश्य और महत्व
‘वन नेशन वन इलेक्शन’ का उद्देश्य देश में सभी चुनावों को एक ही समय पर आयोजित करने की योजना है, ताकि चुनावी खर्चों में कमी आए और चुनावी प्रक्रिया को बेहतर तरीके से लागू किया जा सके। इस पहल को लेकर कई स्तरों पर बातचीत और योजना तैयार की जा रही है, जिसमें राज्यों और केंद्र सरकार के अधिकारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। यह समिति आगामी आम चुनावों को लेकर चुनावी प्रक्रिया की समग्रता और सुधार के लिए काम करेगी