Homeप्रमुख खबरेंडोनाल्ड ट्रंप की शपथ में खालिस्तानी आतंकी, अमेरिका के सामने भारत...

डोनाल्ड ट्रंप की शपथ में खालिस्तानी आतंकी, अमेरिका के सामने भारत उठाएगा मसला

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह में खालिस्तानी आतंकी पन्नू की मौजूदगी पर भारत ने कड़ा ऐतराज जताया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है कि भारत इस मसले को अमेरिका के सामने उठाएगा। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि भारत देश की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों को अमेरिका के समक्ष उठाता रहेगा। उनकी यह प्रतिक्रिया खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कथित तौर पर देखे जाने के बाद आई है।

जायसवाल ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, “जब भी कोई भारत विरोधी गतिविधि होती है तो हम अमेरिकी सरकार के समक्ष इस मामले को उठाते हैं। हम अमेरिकी सरकार के समक्ष ऐसे मामले उठाते रहेंगे जिनका हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर पड़ता है और जिनका भारत विरोधी एजेंडा है।”

बता दें कि 20 जनवरी (सोमवार) को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू, जिसके पास कनाडा और अमेरिका की दोहरी नागरिकता है, को देखा गया था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि खालिस्तानी आतंकवादी को इस कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया था और उसने किसी संपर्क के माध्यम से टिकट खरीदे थे।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments