Homeग्वालियर अंचलतन मन और आत्मा के बीच लयात्मक संबंध बनाता है ध्यान और...

तन मन और आत्मा के बीच लयात्मक संबंध बनाता है ध्यान और योग

तन मन और आत्मा के बीच लयात्मक संबंध बनाता है ध्यान: कटियार

 हार्टफुलनेस योग महोत्सव हेतु अशासकीय विद्यालयों के संचालकों की बैठक संपन्न प्रत्येक नागरिक को मिले योग करने का अवसर:तोमर

ग्वालियर /ध्यान तन, मन और आत्मा के बीच लयात्मक सम्बन्ध बनाता है और उसे बल प्रदान करता है। ध्यान का नियमित अभ्यास करने से आत्मिक शक्ति बढ़ती और मानसिक शांति की अनुभूति होती है। उपरोक्त उदगार जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय में अशासकीय विद्यालयों के संचालकों की बैठक में कहे। श्री कटियार ने विद्यालय संचालकों से कहा कि हार्टफुलनेस द्वारा एलएनआईपीई में 21से 23अप्रैल तक आयोजित योग महोत्सव में अधिक से अधिक शिक्षकों और 15 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों का पंजीयन कराएं। जिला परियोजना समन्वयक रविंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक नागरिक को योग करने का अवसर उपलब्ध हो। जिन्हें आंतरिक शांति प्राप्‍त हुई है, उन्‍हें इसे सबके साथ बॉंटना चाहिए। हार्टफुलनेस की जोनल कॉर्डिनेटर अर्चना शर्मा ने कहा कि हार्टफुलनेस एक ऐसी संस्था है, जो ध्यान और योग के जरिए लोगों की लाइफस्टाइल को बदलने का कार्य निशुल्क रुप से कर रही है। जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर ने कहा कि समय की मांग है कि योग और ध्यान दोनों की शुरुआत की जाए क्‍योंकि इसके बहुत अधिक लाभ हैं। योग मजबूत प्रतिरक्षा प्रणाली के निर्माण में मदद करने के साथ-साथ हमें शारीरिक रूप से फिट और भावनात्मक रूप से स्थिर रखता है। आनंद विभाग के जिला संपर्क व्यक्ति हेमंत त्रिवेदी, विकासखंड योग प्रभारी डॉक्टर लोकेंद्र सिंह कामर, अरुण शर्मा, गोविंद मेहरोत्रा आदि भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments