https://youtu.be/qeNzSIKG4GU?si=R-YgqqNeAT-H06Um
https://youtu.be/D_P_BT1y9_o?si=E2OL5TRrRZ1VRVCA
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर पानी के तालाब को देखने ऊपर दी गईं लिंक पर क्लिक करें
ग्वालियर /ग्वालियर में 6 अक्तूबर को होने वाले टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले से पहले नवनिर्मित माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम के भीतर पानी भरने के बाद एमपीसीए ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और उससे जुड़ी तकनीकी टीम यहां का मुआयना करने ग्वालियर आ रही है। चूंकि स्टेडियम में आया पानी समीप ही से होकर निकलने वाले एक नाले का बताया जा रहा है जिसमें बरसात के कारण भारी वेग से आये पानी ने स्टेडियम की बाउंड्री वॉल को तोड़कर अंदर प्रवेश किया मैदान के बाहरी हिस्से को पानी में डुबो दिया।




स्टेडियम की तकनीकी खामी के लिए कौन जिम्मेदार
शब्द शक्ति न्यूज ने इस बारे में ग्वालियर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन प्रशांत मेहता से बाचीत की और सीधा सवाल किया कि स्टेडियम निर्माण से पूर्व वहां से निकलने वाले नाले का उचित प्रबंधन न करने तथा उसी के ऊपर स्टेडियम की बाउंड्रीवॉल बनाने की गलती के लिए आखिर कौन जिम्मेदार है ?
इस सवाल के जवाब में श्री मेहता ने कहा कि ग्वालियर में कभी भी इतनी भारी बारिश नहीं हुई है इस बार भारी बरसात के कारण स्टेडियम की दीवाल टूटी है।
दोषी कौन के सवाल को टाल दिया
उन्होंने नाले का उचित प्रबंधन न किए जाने के लिए कौन जिम्मेदार है इस सवाल को टालते हुए कहा कि शीघ्र ही एमपीसीए की एक टीम इंदौर से ग्वालियर पहुंच रही है और वह सभी कमियों का मौका मुआयना करके अव्यवस्थाओं को दूर करने के बारे में दिशा निर्देश देगी।
नहीं होगी अंतराष्ट्रीय किरकिरी
यह पूछे जाने पर कि फिलहाल स्टेडियम के जो हालात दिख रहे हैं क्या उससे बीसीसीआई की अंतराष्ट्रीय स्तर पर किरकिरी नहीं होगी और इस वजह से मैच का आयोजन भी खतरे में नहीं पड़ जाएगा ?
इसके जवाब में श्री प्रशांत मेहता ने कहा कि मैच के पहले हम स्टेडियम में भरे पानी सहित अन्य कमियों को दूर कर लेंगे इस कार्य के लिए नगरनिगम सहित अन्य सरकारी विभागों का भी सहयोग लिया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आज ग्वालियर पहुंच गए हैं और सारे इंतजामों की समीक्षा कर रहे हैं।
विरोध से निपटेगी पुलिस
मैच को लेकर कुछ संगठनों द्वारा बांग्लादेश टीम को ग्वालियर में नहीं घुसने देने की धमकी के सवाल पर जीडी
सीए चेयरमैन प्रशांत मेहता ने कहा कि यह कानून व्यवस्था से जुड़ा मामला है और पुलिस इसको लेकर चाक चौबंद है।
स्टेडियम निर्माण की मुख्य भूमिका रही प्रशांत मेहता की
ग्वालियर में नवनिर्मित माधवराव सिंधिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम लगभग 220करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है इसके निर्माण के पीछे मुख्य भूमिका एमपीसीए के चेयरमैन प्रशांत मेहता की रही है उन्ही के प्रयासों से शंकरपुर के आसपास तमाम जमीनों का प्रबंधन हो सका था। अब जबकि स्टेडियम निर्माण के बाद बारिश के कारण वहां से गुजरने वाले नाले से स्टेडियम की बाउंड्री वॉल टूटने और स्टेडियम के भीतर पानी भरने का मामला सामने आया है तो स्टेडियम निर्माण से पहले घटिया तकनीकी प्रबंधन को लेकर प्रशांत मेहता की कार्य कुशलता पर अंगुली उठ रही हैं। हालांकि श्री मेहता दशकों से सिंधिया परिवार के निकट रहे हैं अतः कहा यह जा रहा है कि इस गंभीर तकनीकी कमी के बावजूद श्री मेहता इस मामले को सफलता से मैनेज कर लेंगे।