20 साल बाद एक बार फिर से अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है। बिगड़ते हालात के बीच, दुनियाभर में लोग अपनी चिंता जता रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस वरीना हुसैन का दर्द भी उभरकर सामने आ गया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें उनका पुराना दर्द ताजा हो गया है जब उनके परिवार को तालिबान के कारण अफगानिस्तान छोड़ना पड़ा था।
वरीना ने कहा है कि ये उनके परिवार और उनके लिए काफी मुश्किल भरा समय रहा। क्योंकि मौजूदा समय में जो हो रहा है वो बिल्कुल वैसा ही है जैसा उनके परिवार के साथ हुआ था। उन्होंने कहा कि 20 साल पहले उनके परिवार को अफगानिस्तान छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था। उन्होंने कहा कि हालांकि अब वो लगभग एक दशक से भारत में है और एक अच्छी जिंदगी जी रही है।