Homeदेशतिहाड़ से बाहर आए केजरीवाल समर्थकों में उत्साह का माहौल

तिहाड़ से बाहर आए केजरीवाल समर्थकों में उत्साह का माहौल

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल अरविंद  तिहाड़ जेल  से बाहर आ गए हैं. केजरीवाल को आज ही सुप्रीम कोर्ट  से एक जून तक की अंतरिम जमानत मिली है. जेल से बाहर आने पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को तानाशाही से लड़ना होगा। उन्होंने कल 11 बजे हनुमान मंदिर पहुंचने की बात भी कही साथ ही 1 बजे प्रेस वार्ता किए जाने की घोषणा भी की।

अंतरिम जमानत मिलने से दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करने को कहा है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इसको लेकर कुछ शर्तें भी तय की हैं. आम आदमी पार्टी  के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था.

इससे पहले गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत के मुद्दे पर हलफनामे के जरिये सुप्रीम कोर्ट में विरोध दर्ज कराया और कहा कि चुनाव में प्रचार करने का अधिकार न तो मौलिक अधिकार हैं और न ही संवैधानिक. वहीं, अरविंद केजरीवाल की कानूनी टीम ने ईडी द्वारा दाखिल हलफनामे पर आपत्ति जताई.

लोकसभा चुनाव  से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल का जेल से बाहर आना आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी राहत की खबर है. दिल्‍ली में 25 मई को लोकसभा चुनाव हैं, जिनमें अब सिर्फ 15 दिन का समय रह गया है. दिल्‍ली में आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. केजरीवाल चुनाव से पहले बाहर आ रहे हैं, तो पार्टी को काफी सहारा मिलेगा. केजरीवाल की अनुपस्थिति में अभी उनकी पत्‍नी सुनीता केजरीवाल चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments