Homeप्रमुख खबरेंतीन दशकों में पहली बार एक तरफा मुकाबले में दक्षिण अफ़्रीका ने अफगानिस्तान...

तीन दशकों में पहली बार एक तरफा मुकाबले में दक्षिण अफ़्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर किया फाइनल में प्रवेश

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के पहले सेमीफ़ाइनल मुकाबले में आज  दक्षिण अफ़्रीका ने एक तरफा मुकाबले में  अफ़ग़ानिस्तान को बुरी तरह हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया अब फाइनल में  उसका आज रात 8 बजे से भारत इंग्लेंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा।

 त्रिनिदाद में आज  खेले गए पहले सेमीफाइनल में . टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी अफ़ग़ानिस्तान की टीम 56 रनों पर ही सिमट गई.

वह  11.5 ओवरों में 56 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. सिर्फ़ अज़मतुल्लाह ओमरज़ई ही 10 रन बना सके बाकी कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका. अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान राशिद भी महज़ आठ रन बनाकर ही पविलियन लौट गए.

 

 

पहले पावरप्ले की बात करें तो छह ओवर में अफ़ग़ानिस्तान ने पांच विकेट गंवाकर सिर्फ़ 28 रन ही बनाए. वहीं 10 ओवर के बाद अफ़ग़ानिस्तान ने आठ विकेट गंवाकर महज़ 50 रन ही बनाए.

दक्षिण अफ़्रीका की तरफ़ से सबसे ज़्यादा मार्को यैनसेन और तबरेज़ शम्सी ने तीन-तीन विकेट लिए. यैनसेन ने 3 ओवर में 16 रन दिए और तीन बल्लोबाज़ों को चलता किया तो वहीं शम्सी ने महज़ 1.5 ओवर में छ: देकर तीन विकेट झटके. कसीगो रबाडा और एनरिक नोर्खिया ने दो-दो विकेट लिए.

अफ़ग़ानिस्तान के कुल 56 रनों में 13 रन एक्स्ट्रा से आए जिसमें छ: बाई, छ: वाइड और एक लेग बाई का था. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकन टीम ने  मात्र  8.5  ओवर में एक विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल करके फाइनल में जगह बना ली। अब फाइनल में  उसका मुकाबला आज रात 8 बजे से भारत इंग्लेंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments