Homeखेलतेज गेंदबाज के सिर पर लगी गेंद कर रहा जीवन मौत से...

तेज गेंदबाज के सिर पर लगी गेंद कर रहा जीवन मौत से संघर्ष

बांग्लादेश की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुस्तफ़िज़ुर रहमान को बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में अभ्यास के दौरान सिर पर गेंद से चोट लग गई. वो चटगांव के एक अस्पताल में डॉक्टरों की गहन निगरानी में हैं. उनके सिर पर पांच टांके लगे हैं.

डॉक्टरों ने सीटी स्कैन की रिपोर्ट देखने के बाद कहा है कि फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है. लेकिन ऐसी चोट में ‘हालत बिगड़ने में देर नहीं लगती.’

मुस्तफ़िज़ुर रहमान इस बार कुमिल्ला विक्टोरियंस टीम की ओर से बीपीएल में खेल रहे हैं.

टीम के फिजियो एसएम जाहिदुल इस्लाम ने कहा है, “अभ्यास के दौरान गेंद से चोट लगने के बाद मुस्तफ़िज़ुर के सिर से खून बह रहा था. खून के बहाव को रोकने के लिए उनको तत्काल पट्टी बांधी गई.”

चटगांव स्थित इम्पीरियल अस्पताल के डॉक्टर मोइनुद्दीन एम इलियास ने शाम को एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया, “मस्तिष्क की चोट के मामले में 24 घंटे के भीतर कुछ भी हो सकता है. इसलिए मुस्तफ़िज़ुर को फिलहाल गहन निगरानी में रखा गया है.”

कुमिल्ला विक्योरियंस की टीम रविवार को सुबह चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में अभ्यास कर रही थी. वहां करीब ही अलग-अलग नेट पर लिटन दास और कैरेबियाई बल्लेबाज मैथ्यू फोर्ड बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे.

उसी समय मुस्तफ़िज़ुर और कई अन्य बॉलर गेंदबाजी कर रहे थे. मुस्तफ़िज़ुर एक गेंद डालने के बाद अपने रनअप पर लौट रहे थे. उसी समय बगल के नेट पर अभ्यास कर रहे मैथ्यू फोर्ड का एक शॉट उनके सिर के बायीं ओर पीछे की तरफ लगा. उसी समय उनके सिर से खून बहने लगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments