प्रवीण दुबे
एक तरफ क्रिकेट की दुनिया के सबसे नौनिहाल देश अमेरिका से टी 20 विश्व कप में पिटने के बाद पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है साथ ही भारत से होने वाले अगले मुकाबले ने उनकी नींद फाख्ता कर दी है तो दूसरी ओर पाकिस्तानियों द्वारा अमेरिका के हाथों हुई फजीहत के बाद दर्शकों पर खीज निकालने वाले बेडौल खिलाड़ी आजम पर हाथी का बच्चा, डायनासोर का अंतिम अंडा मोटू,पेटू जैसे न जाने कितने जुमले उछालकर मन हल्का करने की कोशिश की जा रही है।
हद तो तब हो गई जब पाकिस्तान के एक खबरिया चैनल पर मुखातिब गमजदा एक पुराने क्रिकेटर यह कहते सुने गए कि बाबर इलेवन की शर्मनाक हार के पीछे पड़ोसी मुल्क भारत की साजिश हो सकती है वो इसलिए क्यों कि भारत नहीं चाहता कि पाकिस्तान आईसीसी का स्थाई मेंबर बना रहे ।
खैर यह कोई नई बात नहीं पाकिस्तानियों की हर जग हंसाई के लिए भारत पर ठीकरा फोड़ना उनकी पुरानी आदत में शामिल है।
अब 9 जून को बाबर इलेवन का अगला मुकाबला भारत से होने वाला है और पाकिस्तानी सोशल मीडिया से लेकर अपने खबरिया चैनलों पर जिस तरह भयभीत दिखाई दे रहे हैं उसे देखकर हर कोई हैरान है।
यहां कहा जा रहा है कि कुछमहीनों में बांग्लादेश,आयरलैंड,अफगानिस्तान और अब अमेरिका से मात खा चुकी पाकिस्तान भारत जैसी मजबूत टीम से मुकाबला कर ही नहीं सकती। इसके पीछे उनके अपने तर्क हैं।
टी20 में वैसे भी पाकिस्तान का रिकॉर्ड टीम इंडिया के खिलाफ बेहद खराब रहा है। टी20 में भारत ने पाकिस्तान को कई बार धोया है टी20 इंटरनेशनल में भारत और पाकिस्तान के बीच ज्यादा मैच तो नहीं खेले गए हैं, लेकिन इस दौरान टीम इंडिया का पलड़ा पूरी तरह से भारी रहा है।
दोनों टीमों के बीच खेले गए 12 मैचों में से भारतीय टीम ने 08 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं पाकिस्तान की टीम सिर्फ तीन बार ही इस फॉर्मेट में टीम इंडिया को हरा सकी है।
दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई रहा था। जिसे टीम इंडिया ने बॉलआउट में जीता था। ऐसे में कहा जा सकता है कि भारत ने पाकिस्तान को 12 मैचों में से 09 बार टी20 इंटरनेशनल में रौंदा है।
वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया भारी रही है पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का पलड़ा पूरी तरह से भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप में कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं। जहां टीम इंडिया ने 6 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं पाकिस्तान की टीम ने सिर्फ एक बार साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत को हराया था।
ऐसे में यहां भी टीम इंडिया 6-1 से लीड कर रही है। पाकिस्तान के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह काफी मुश्किल लग रहा है कि वह टीम इंडिया को हरा देंगे।
यही वजह है कि आसन्न हार से परेशान हमारे पड़ोसी मुल्क के क्रिकेट प्रेमी अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं।
वे इस मुकाबले से पहले जहां विराट विराट करते दिखाई दे रहे हैं वहीं कप्तान बाबर आजम को लगातार निशाने पर लिए हुए हैं ।
तो तैयार हो जाइए एक बार फिर हमारे पड़ोस में पथराव , टीवी फोड़ रुदाल और किरकेटिया हाहाकार की नई कॉमेडी देखने के लिए।
Praveen [email protected]