Homeदेशथमने का नाम नहीं ले रहा कोरोना 24 घण्टों में मामूली गिरावट...

थमने का नाम नहीं ले रहा कोरोना 24 घण्टों में मामूली गिरावट पर 338 कई हुई मौत

दूसरी लहर में भारी तबाही मचाने के बाद भी कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा। हालांकि बीते तीन दिनों से भारत में कोरोना के नए मामलों में  मामूली गिरावट दर्ज की जा रही है। आज की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 28,591 नए कोरोना केस आए जबकि 338 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। इस दौरान 34,848 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे पहले शनिवार को 33,376, शुक्रवार को 34973 नए केस आए थे।

देश में इस समय कुल कोरोना मामले 3,32,36,921 हो चुके हैं जिनमें से एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 3,84,921 पर है। कुल 3,24,09,345 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं जबकि 4,42,655 लोगों की जान जा चुकी है।

इधर, टीकाकरण का काम भी जोर पर है। 11 सितंबर तक देशभर में 73 करोड़ 82 लाख 7 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते 24 घंटों में 72.86 लाख टीके लगाए गए। देश में कोरोना से रिकवरी रेट 97.51 फीसदी है। एक्टिव केस 1.16 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 7वें स्थान पर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments