भोपाल/ दतिया/ श्योपुर /अभा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज दतिया तथा श्योपुर कांग्रेस के मप्र अध्यक्ष कमलनाथ ने मुरैना जिले के जौरा और दिमनी में जन सभाओं को सम्बोधित किया।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज दतिया के इंदरगढ़ और श्योपुर जिले में आयोजित कांग्रेस की जनसभा को संबोधित करते हुये कहा
यह चुनाव बहुत अहम चुनाव है, पिछली बार भी आपने कांग्रेस की सरकार बनाई थी, लेकिन नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान ने सरकार की चोरी कर ली है। अब आपकी जिम्मेदारी है कि इस बार आप फिर से प्रचंड बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनाएं। कांग्रेस पार्टी के लोगों ने खून पसीना बहाकर इस देश को आजादी दिलाने का काम किया है। दलितों आदिवासियों, महिलाओं को अगर सच्ची आजादी किसी ने दिलायी है तो वह महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, बाबासाहेब अंबेडकर और सरदार पटेल जैसे अनेकों कांग्रेस के नेताओं ने दिलायी है। भारतीय जनता पार्टी के लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं वह नहीं चाहते हैं कि गरीबों के बच्चे पढ़े, दलितों के बच्चे पढ़े-लिखे और आगे बढ़े।
श्री खड़गे जी ने कहा कि मध्य प्रदेश में कुपोषण की स्थिति यह है कि शिवराज सिंह चौहान यहां के बच्चों को न तो पोषण आहार दे पा रहे हैं, ना ही महिलाओं को सुरक्षा। मध्य प्रदेश में भाजपा के नेता आदिवासी पर पेशाब करने का काम करते हैं। भाजपा के पास झूठ बोलने की बहुत बड़ी लिस्ट है। देश में आज रेलवे, डाकघर, डिफेन्स में 30 लाख नौकरियां खाली हैं लेकिन भाजपा 10-15 हजार लोगों को नौकरी देकर वाहवाही लूटने का का काम करती है। प्रदेश में हमारी सरकार आने पर हम व्यापमं, पटवारी जैसे घोटालों की जांच कराएंगे।
मुरैना जिले के जौरा और दिमनी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने जनसभा में सम्बोधन कार्तेहुए कहा कि हमारी सरकार आने पर हम गेहूं के लिए 2600 रूपये समर्थन मूल्य देंगे और धान के लिए 2500 रूपये समर्थन मूल्य देंगे। स्कूली बच्चों को पढ़ो और पढ़ाओं योजना के जरिए हम उन्हें 500 रू से 1500 रू. प्रतिमाह स्कॉलरशिप देंगे। हमारा मानना है कि किसानों की आर्थिक मजबूती हो और प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था सुधरे।
श्री कमलनाथ ने स्थानीय जनता तो संबोधित करते हुए कहा कि अब केवल दो दिन बचे हैं और 17 तारीख को होने वाले मतदान में आपको तय करना है कि कैसा प्रदेश आपको चाहिए है। आज आपके बीच में आकर मुझे बहुत ख़ुशी है और आपके जो उम्मीदवार है वो मेरे प्रीतिनिधि भी है। मैं पुलिस, प्रशासन और भाजपा के लोगों को बतना चाहता हूं कि कमलनाथ अब 2018 के मॉडल नहीं हैं अब 2023 का मॉडल हैं।