दतिया/आज भारतीय जनता पार्टी जिला दतिया की ‘संगठन पर्व’ कार्यशाला आयोजित हुई। उक्त कार्यशाला में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री अरविंद भदौरिया के साथ प्रदेश मीडिया प्रमुख आशीष अग्रवाल ने सम्मिलित होकर प्रशिक्षण प्रदान किया।
इस अवसर श्री भदौरिया और श्री अग्रवाल ने मार्गदर्शन प्रदान किया उन्होंने कहा कि भाजपा की लोकतांत्रिक कार्यशैली में ‘संगठन पर्व’ का विशेष महत्व है।
जिस कर्तव्यनिष्ठा के साथ मध्यप्रदेश भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में अथक मेहनत कर जीत का रिकॉर्ड बनाया है, उसी प्रकार मध्यप्रदेश भाजपा ‘संगठन पर्व’ में भी नए रिकॉर्ड बनाएगी।
कार्यशाला में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुधौलिया, विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री धीरू दांगी, जिला उपाध्यक्ष एवं जिला संयोजक सदस्यता अभियान श्री विनय कुमार गुर्जर, जिला महामंत्री श्री विपिन गोस्वामी व श्री अनूप यादव एवं पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।