हैदराबाद : हैदराबाद के साइबराबाद में वेटनरी महिला डॉक्टर का गैंगरेप कर उसकी हत्या करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। ये खबर सुनने के बाद से ही चारों तरफ खुशी की लहर है। जो कोई भी इस खबर को सुन रहा है वह खुशी की प्रतिक्रिया दे रहा है।
इसी बीच हैदराबाद से एक वीडियो सामने आई है जिसमें स्कूल बस में जाती हुई लड़कियों को खुशी से चिल्लाते हुए देखा जा सकता है। सड़क पर से गुजर रही बस में बैठी लड़कियां वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को देखकर जोरों सो चिल्लाती है और अपनी खुशी का इजहार करती है।