Homeप्रमुख खबरेंदिग्गी राजा पर भाजपा का आरोप महिलाओं के लिए 'टंचमाल' जैसे भद्दे...

दिग्गी राजा पर भाजपा का आरोप महिलाओं के लिए ‘टंचमाल’ जैसे भद्दे शब्द उपयोग करने वाले दिग्विजय सिंह भीड़ जुटाने नीचता पर उतारू

भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की पदयात्रा में चल रहे एक वीडियो को लेकर उनपर हमला बोला है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रमुख आशीष अग्रवाल ने अपने x अकाउंट पर इसको लेकर लिखा है साथ ही चुनाव आयोग से आग्रह  किया है कि इसका संज्ञान लेकर इस पर आवश्यक कार्रवाई करें।

उन्होनें लिखा कि सोशल मिडिया पर चल रहे इस वीडियो के पीछे लगे बैनर से स्पष्ट प्रतीत होता है कि यह वीडियो दिग्विजय सिंह की पदयात्रा के दौरान का है।

‘यथा विचार तथा प्रचार’

महिलाओं के लिए ‘टंचमाल’ जैसे भद्दे शब्द उपयोग करने वाले दिग्विजय सिंह चुनावी प्रचार में भीड़ जुटाने अति नीचता पर उतारू हैं…

बेशर्मी के बल पर कांग्रेसी मनचली भीड़ चाहे जितनी जुटा लें परंतु कांग्रेस मुक्त मध्यप्रदेश होने से नहीं रोक सकते हैं।

चुनाव प्रचार के दौरान इस तरह के शर्मनाक कृत्यों से दिग्विजय सिंह समेत पूरी कांग्रेस ने फिर एक बार लोकतांत्रिक मर्यादाओं को तार तार किया है।

चुनाव आयोग से आग्रह है कि संज्ञान लेकर इस पर आवश्यक कार्रवाई करें।

https://x.com/ashish_hg/status/1776906037305491744?s=46&t=r6HmanYgIybEcu5F__ClQg

X पर संबंधित वीडियो देखने यहां क्लिक करें

 

Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल
@Ashish_HG
फ़ॉलो करें
सोशल मिडिया पर चल रहे इस वीडियो के पीछे लगे बैनर से स्पष्ट प्रतीत होता है कि यह वीडियो दिग्विजय सिंह की पदयात्रा के दौरान का है। ‘यथा विचार तथा प्रचार’ महिलाओं के लिए ‘टंचमाल’ जैसे भद्दे शब्द उपयोग करने वाले दिग्विजय सिंह चुनावी प्रचार में भीड़ जुटाने अति नीचता पर उतारू हैं… बेशर्मी के बल पर कांग्रेसी मनचली भीड़ चाहे जितनी जुटा लें परंतु कांग्रेस मुक्त मध्यप्रदेश होने से नहीं रोक सकते हैं। चुनाव प्रचार के दौरान इस तरह के शर्मनाक कृत्यों से दिग्विजय सिंह समेत पूरी कांग्रेस ने फिर एक बार लोकतांत्रिक मर्यादाओं को तार तार किया है। चुनाव आयोग से आग्रह है कि संज्ञान लेकर इस पर आवश्यक कार्रवाई करें। #CongressMuktBharat #CongressMuktMadhyapradesh #GhamandiyaAlliance #BharatVsGhamandiyaAlliance

 

 

 

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments