Homeप्रमुख खबरेंदिल्ली के अस्पतालों और स्कूलों में बम से जुड़े ईमेल के बाद...

दिल्ली के अस्पतालों और स्कूलों में बम से जुड़े ईमेल के बाद हड़कंप,मेल में लिखा ,”हमारे दिल में जिहाद की आग’

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार देश के बाहर से भेजा गया धमकी भरा ईमेल , राजधानी में भय का माहौल पैदा करने की कोशिश

राजधानी दिल्ली में कल शाम को कुछ अस्पतालों के बाद आज सुबह से 50 से अधिक जाने माने स्कूलों में बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल आने के बाद अफरा तफरी का माहौल है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार साइबर एक्सपर्ट को जांच में यह पता चला है कि धमकी भरा ईमेल देश के बाहर किसी अन्य देश से प्रसारित किया गया है। सभी स्कूल खाली कराके जांच की गई अभी तक कही से भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला है ऐसा लगता है यह में देश की राजधानी में डर का माहौल पैदा करना है।

हमारे दिल में जिहाद की आग’ देखिए धमकी भरे मेल में क्या
दिल्ली-नोएडा के जिन स्कूलों को बम की धमकी भरा मेल आया है, उसमें डरावनी भाषा का इस्तेमाल किया गया है। मेल भेजने वाले ने लिखा है, हमारे दिल में जिहाद की आग है। मेल में लिखा है, हमारे हाथों में जो लोहा है वह हमारे दिलों को गले लगाता है इंशाअल्लाह, हम उसे हवा के माध्यम से भेजेंगे और तुम्हारे शरीरों को तहस नहस कर देंगे। हम तुम्हें आग की लपटों में झोंक देंगे। तुम्हारा दम घुट जाएगा, अल्लाह ने इसके लिए हमारे भीतर आग पैदा की है। काफिरों इंशाअल्लाह, उसे अपने आसपास देखो और हमेशा के लिए जल जाओ। अल्लाह की इजाजत से धुआं आसमान में उतरेगा, यह सब खत्म हो जाएगा। क्या आपने सच में सोचा था कि आपके द्वारा किए गए सभी बुरे कामों का कोई जवाब नहीं होगा?’

और नोएडा के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी ईमेल के जरिए आई है। एहतियात के तौर पर दिल्ली-नोएडा के दर्जनों स्कूलों को खाली कराया गया है। मौके पर पुलिस और बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है। पुलिस स्कूल स्टाफ की मदद से सभी बच्चों को उनके घर भेज रही है। जिन स्कूलों को बम की धमकी मिली है, वो शहर के नामी स्कूल हैं, जहां हजारों की संख्या में बच्चे पढ़ते हैं। राजधानी में स्कूलों में इस तरह बम की खबर मिलने के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

स्कूलों से बच्चों को वापस लौटाया

जानकारी के अनुसार दिल्ली में जिन तीन स्कूलों में बम की धमकी मिली, उनमें बच्चों की छुट्टी कर दी गई है। ये स्कूल मयूर विहार, द्वारका और चाणक्यपुरी में है। तीनों ही जगह सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। अभी तक कहीं से भी कुछ नहीं मिला है। मयूर विहार स्थित मदर मेरी में भी बम की सूचना के बाद स्टूडेंट को वापस घर लौटा दिया गया। बताया जा रहा है की मदर मेरी स्कूल में बच्चों के टेस्ट भी चल रहे। लेकिन आज जब पेरेंट्स बच्चो को स्कूल लेकर पहुंचे तो इमरजेंसी छुट्टी कहकर उन्हें वापस लौटा दिया गया। इसके अलावा डीपीएस द्वारका और संस्कृति चाणक्यपुरी में भी बम की कॉल के बाद स्कूल की छुट्टी कर दी गई है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments