कांग्रेस की महत्वाकांक्षी भारत जोड़ो यात्रा नौ दिनों के ब्रेक के बाद मंगलवार 3 जनवरी को राजधानी दिल्ली से फिर शुरू हुई। यात्रा का यह दूसरा फेज है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में यात्रा मंगलवार सुबह कश्मीरी गेट स्थित मरघट हनुमान मंदिर से शुरू हुई। यह व्यस्त बाहरी रिंग रोड से होते हुए दोपहर तक उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर गई। जैसे ही यात्रा दिल्ली में आगे बढ़ी, यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई अप्रिय घटना न हो, भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। हालांकि शहर के कई हिस्सों में रिंग रोड पर यातायात ठप रहा
2 दिनों तक यूपी में रहेगी यात्रा
भारत जोड़ो यात्रा दो दिनों तक उत्तर प्रदेश में रहेगी और गुरुवार शाम तक हरियाणा के पानीपत में प्रवेश करेगी। यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू होकर अब तक 3,000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा कर चुकी है। इसका समापन 30 जनवरी को श्रीनगर में गांधी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ होगा।