नई दिल्ली में इसराइली दूतावास के नज़दीक एक धमाका होने की ख़बर है.
इसराइली दूतावास के एक प्रवक्ता ने बताया है कि दिल्ली पुलिस और सुरक्षा टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं.
वहीं इसराइली विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इसराइली अथॉरिटी अपने भारतीय समकक्षों के साथ दूतावास के नज़दीक धमाके के कारणों की जांच में सहयोग कर रही है.
साथ ही मंत्रालय ने कहा है कि इस धमाके में उसके किसी भी स्टाफ़ को कोई नुक़सान नहीं हुआ है.
VIDEO | "I heard a blast at about 5 pm. I came outside and saw smoke coming out from near a tree. It was a loud blast," says Teju Chitri, security guard of Central Hindi Training Institute on reported blast near Israel Embassy in #Delhi. pic.twitter.com/6PtWpqfICN
— Press Trust of India (@PTI_News) December 26, 2023
वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई ने दूतावास के नज़दीक सेंट्रल हिंदी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के सुरक्षा गार्ड से बात की है जिन्होंने बताया है कि उन्होंने शाम 5 बजे के क़रीब धमाके का शोर सुना था और जब उन्होंने बाहर आकर देखा तो एक पेड़ के नज़दीक धुआं उठ रहा था.