Homeप्रमुख खबरेंदिल्ली में इसराइली दूतावास के नज़दीक धमाका होने की ख़बर

दिल्ली में इसराइली दूतावास के नज़दीक धमाका होने की ख़बर

नई दिल्ली में इसराइली दूतावास के नज़दीक एक धमाका होने की ख़बर है.

इसराइली दूतावास के एक प्रवक्ता ने बताया है कि दिल्ली पुलिस और सुरक्षा टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं.

वहीं इसराइली विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इसराइली अथॉरिटी अपने भारतीय समकक्षों के साथ दूतावास के नज़दीक धमाके के कारणों की जांच में सहयोग कर रही है.

साथ ही मंत्रालय ने कहा है कि इस धमाके में उसके किसी भी स्टाफ़ को कोई नुक़सान नहीं हुआ है.

वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई ने दूतावास के नज़दीक सेंट्रल हिंदी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के सुरक्षा गार्ड से बात की है जिन्होंने बताया है कि उन्होंने शाम 5 बजे के क़रीब धमाके का शोर सुना था और जब उन्होंने बाहर आकर देखा तो एक पेड़ के नज़दीक धुआं उठ रहा था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments