Homeदेशदिल्ली में भाजपा कों स्पष्ट बहुमत जानिए क्या कहा पीएम मोदी ने...

दिल्ली में भाजपा कों स्पष्ट बहुमत जानिए क्या कहा पीएम मोदी ने कौन बोला मुझे नहीं पता

  दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझान अब नतीजों में बदलने लगे हैं. ज्यादातर सीटों के नतीजे आ चुके हैं. कुछ एक सीटों पर अंतिम दौर की गिनती जारी है. इस बीच यह साफ हो गया है कि 27 साल बाद एक बार फिर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी. 70 सीटों वाली इस विधानसभा में बीजेपी स्पष्ट बहुमत के लिए जरूरी सीटों (36) का आंकड़ा पार कर चुकी है. फिलहाल, उसके खाते में 48 सीटें आती नजर आ रही है. वहीं, आम आदमी पार्टी 22 सीट पर सिमटती दिख रही है. कांग्रेस समेत अन्य तमाम दलों की झोली इस चुनाव में पूरी तरह खाली रही है

नई दिल्ली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए हैं। बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने 3182 वोट से चुनाव जीता

उधर दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों और नतीजों में बीजेपी को बढ़त मिलने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे विकास और सुशासन की जीत बताया है.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा “विकास जीता, सुशासन जीता.”

“दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन. आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार.

पीएम मोदी ने लिखा, “दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है. इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो.” उधर इस बीच शनिवार  को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा केरल के कन्नूर पहुंची. इस दौरान पत्रकारों ने उनसे दिल्ली के चुनावी नतीजों को लेकर प्रश्न किया. इसका जवाब देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा,’ मुझे नहीं पता. मैंने अब तक परिणाम नहीं देखे.’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments