Homeप्रमुख खबरेंदीपक जोशी के समर्थन में अनूप मिश्रा कहा मैं दक्षिण से ही...

दीपक जोशी के समर्थन में अनूप मिश्रा कहा मैं दक्षिण से ही लडूंगा चुनाव

एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र दीपक जोशी द्वारा कांग्रेस का दामन थामने की चर्चाएं सरगर्म हैं वहीं दूसरी ओर ग्वालियर चंबल अंचल के फायर ब्रांड नेता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के भांजे अनूप मिश्रा के दीपक जोशी के समर्थन में बयान देने और खुलकर यह बात कहने की वे दक्षिण से  चुनाव लड़ेंगे और इसका असर 34 सीटों पर दिखाई देगा के बाद भारतीय जनता पार्टी की मुसीबतें और बढ़ती दिखाई दे रही हैं।

 एक अन्य भाजपा नेता भंवर सिंह शेखावत और सत्य नारायण सत्तन द्वारा भी मीडिया के सामने बगावती तेवर दिखाए जाने से पार्टी  पशपेश में है ।

जैसा की सर्वविदित है पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र दीपक जोशी द्वारा 6 मई को कांग्रेस में शामिल होने के संकेत दिए जाने के बाद पार्टी डैमेज कंट्रोल में जुटी हुई है इसी के चलते पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा  यह कहते हुए दिखाई दिए कि वे उन्हें मना लेंगे लेकिन पार्टी अभी इसमें कितनी कामयाब हुई है यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन दीपक जोशी के समर्थन में ग्वालियर चंबल अंचल की राजनीति का जाना मना चेहरा और भाजपा प्रदेश सरकार  में मंत्री रहे अनूप मिश्रा  जरूर खुलकर बयान देते दिखाई दिए हैं। चर्चित न्यूज वेबसाइट द सूत्र को दिए एक साक्षात्कार में श्री मिश्रा ने साफ तौर पर यह कहा है कि दीपक जोशी का मन कितना टूट गया होगा की वह ऐसा करने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि भाजपा में कई लोग अंदर ही अंदर घुट रहे हैं साक्षात्कार के दौरान श्री मिश्रा ने साफ तौर पर कहा की उन्होंने दक्षिण से टिकट मांगा है और वे दक्षिण से ही चुनाव लड़ेंगे उन्होंने कहा कि अगर वे चुनाव नहीं लड़ेंगे तो इससे ग्वालियर चंबल की 34 सीटों पर फर्क पड़ेगा।
 अपने साक्षात्कार में श्री मिश्रा ने कहा कि जब आत्मा दुखी होती है तो परेशानी तो होती ही है हम सब लोग आज जहां हैं वह स्वाभिमान की वजह से ही है हमारे स्वाभिमान को नेतृृत्व ठेस ना पहुंचाए इतनी चिंता भर कर लें।
श्री मिश्रा के बगावती तेवरों की मुख्य बात यह है कि जिस साक्षात्कार में उन्होंने दक्षिण से चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा कर दी है उसी साक्षात्कार में उन्होंने भिंड मुरैना श्योपुर आदि में भी असंतुष्टों के लामबंद होने के संकेत भी दिए हैं ।
उल्लेखनीय है कि जैसे जेसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं भाजपा का असंतुष्ट खेमा खुलकर सामने आता दिखाई दे रहा है। हाल ही में डैमेज कंट्रोल की कवायद के अंतर्गत ग्वालियर में  भेजे गए ग्वालियर, भिंड, मुरैना जिले के प्रभारी और मंदसौर से सांसद सुधीर गुप्ता ने जब एक होटल तथा पार्टी कार्यालय मुखर्जी भवन में पार्टीजनों के मन टटोलने की कोशिश की थी उस समय भी तमाम पुराने चेहरों ने आक्रोशित लहजे में अपनी आपत्तियां दर्ज कराई थी।
इसी प्रकार केदारपुर में गुपचुप तरीके से संघ के एक बड़े प्रचारक की मौजूदगी में जामवाल के सामने शहर के कुछ खास लोगों से चर्चा के समय भी खरी खरी सुनना पड़ी थी। सूत्रों के मुताबिक पार्टी के आंतरिक सर्वे से लेकर जनता के बीच चर्चाओं का निष्कर्ष भी भाजपा हाईकमान की नींद उड़ा देने वाला  रहा है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments