भोपाल / प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह 13 नवंबर को मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार पर रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 13 नवंबर सोमवार को शाम 4.30 बजे बड़वानी में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह 13 नवंबर को विदिशा, गुना, अशोकनगर और दतिया जिलों के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान श्री अमित शाह 5 जनसभाएं को संबोधित करेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह दोपहर 12 बजे विदिशा जिले के सिरोंज विधानसभा के बस स्टैण्ड, दोपहर 1.30 बजे गुना जिले की चाचौड़ा विधानसभा के बीनागंज के मंडी प्रागंण, दोपहर 2.35 बजे राघौगढ़ विधानसभा के राघौगढ के एसबीआई बैंक के समक्ष, शाम 4 बजे अशोकनगर जिले की चंदेरी विधानसभा के ग्राम नई सराय के सुरई मैदान एवं शाम 5.20 बजे दतिया में मां पीतांबरा के दर्शन एव पूजन कर किला चौक पर जनसभा को संबोधित करेंगे।