ग्वालियर, । भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद श्री प्रभात झा ने प्रति वर्ष की भांति इस बार भी छोटी दीपावली पर आज शहर के मुक्तिधामों और पहुंचकर एक दिया पुरखों के नाम जलाया। श्री झा ने नरक चौदस के दिन ग्वालियर महानगर के मुक्तिधामों पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आमजनों के साथ ग्वालियर क्षेत्र के एवं अपने पुरखों के लिए यह दिये जलाए।
जानकारी के अनुसार भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा आज सायं 4 बजे मुरार मुक्तिधाम पर, सायं 4.30 बजे चार शहर का नाका एवं सायं 5 बजे लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम पर पूर्वजों की याद में दीपदान किया। ज्ञातव्य है कि श्री प्रभात झा ने विगत दो दशकों से दीपावली पर्व पर इस अनूठी परंपरा को निरंतर बनाए रखा है। श्री प्रभात झा कहते हैं कि भारतीय धार्मिक संस्क्रति में शुरुआत से ही छोटी दीपावली पर पुरखों के नाम दीपक जलाने की परंपरा रही है। इस दिन पड़ने वाली नरक चौदस के दिन इस सुदीर्घ परंपरा का निर्वाह किया जाता है। ग्वालियर शहर को आज हम जिस सुविकसित व उज्जवल अभिनव स्वरूप में देख रहे हैं, उसकी पृष्ठभूमि में हम सभी के पुरखों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस तरह हम छोटी दीपावली पर अपने महान पुरखों की पुण्य स्मृति में दीप जलाकर अंचल के चतुर्दिक विकास में उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते है। इस अवसर भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, मुन्ना लाल गोयल, उदय अग्रवाल, जयप्रकाश राजोरिया, विनय जैन, राजू पलैया, ललित नागपाल, ओम प्रकाश शेखावत, श्याम सिंह सेंगर, ब्रजमोहन शर्मा, प्रकाश लोहिया, जितेंद्र गुर्जर, बंटी राणा, सुशील वर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे ।