चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में एक बार फिर मुख्यमंत्री के तौर पर मनोहर लाल खट्टर ने CM पद की शपथ ली. उनके साथ दुष्यंत चौटाला को भी हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. आज किसी भी विधायक को मंत्री पद की शपथ नहीं दिलाई गई. इसकी बड़ी वजह मंत्री चेहरे पर सहमति नहीं बनना माना जा रहा है.
शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल समेत कई वरिष्ठ नेता राजभवन में मौजूद रहे. खास बात रही कि आज ही जेल से फरलो पर बाहर आए अजय चौटाला बेटे के उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ के साक्षी बने