26 अप्रैल को केरल की सभी 20 सीटों समेत 13 प्रदेशों में 88 लोकसभा सीटों पर होगी वोटिंग
आम चुनाव 2024 के दूसरे फेज का मतदान 26 अप्रैल को होना है. आज यानी 24 अप्रैल की शाम से दूसेर फेज के लिए चुनाव प्रचार थम गया है. 26 अप्रैल को केरल के सभी 20 सीटों समेत 13 रियासतों में 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. इन सभी सीटों के भी नतीजे 4 जून को आएगा. इसके साथ ही वोटिंग निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से हो इसके लिए इलेक्शन कमीशन ने पूरी तैयारी कर ली है.
इन दिग्गजों के साख दांव पर
दूसरे फेज में कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर हैं. इसमें सबसे पहला नाम हैं, राहुल गांधी का, जो केरल के वायनाड लोकसभा सीट से इलेक्शन लड़ रहे हैं. इसके साथ ही मेरठ से अरुण गोविल, जिन्होंने रामायण सीरियल में भगवान राम का किरदार निभाया था. वहीं, एक्ट्रेस हेमा मालिनी मथुरा लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से शशि थरूर का मुकाबला केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर से हैं.
उत्तर प्रदेश के 8 सीटों पर होने हैं इलेक्शन
यूपी के गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अमरोहा, मेरठ, बागपत, अलीगढ़ और मथुरा लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को इलेक्शन होने हैं. अमरोहा के मौजूदा सांसद कुंवर दानिश अली चुनावी मैदान में हैं, जिनका मुकाबला बीजेपी कैंडिडेट कंवर सिंह तंवर से हैं. इसके साथ ही मथुरा से हेमा मालिनी चुनावी मैदान में हैं.
बिहार में 5 सीटों पर होगी वोटिंग
बिहार के पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, किशनगंज और बांका लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है. बिहार की इस वक्त सबसे हॉट सीट पूर्णिया बनीं हुई है. सभी लोगों की निगाहे पूर्णिया लोकसभा सीट से हैं. यहां, इंडिया गठबंधन से बीमा भारती को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, एनडीए के तरफ से संतोष कुमार कुशवाहा को कैंडिडेट बनाया गया है. इस सीट से पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं. पप्पू यादव ने पूर्णिया में त्रिकोणीय मुकाबला बना दिया है.
केरल के सभी सीटों पर होगी वोटिंग
केरल के वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोन्नानी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, कासरगोड, कन्नूर, वडकरा, चलाकुडी, एर्णाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम, मवेलिक्कारा, पथानमथिट्टा, कोल्लम, अट्टिंगल और तिरुअनंतपुरम के सभी 20 लोकसभा सीटों पर इलेक्शन होने हैं. केरल के वायनाड लोकसभा सीट से राहुल गांधी चुनावी मैदान में हैं. वहीं, राज्य के तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से शशि थरूर का मुकाबला केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर से हैं. इन तीनों नेताओं की साख दांव पर लगी हुई है.
कर्नाटक में 18 सीटों पर होगी वोटिंग
कर्नाटक में मैसूर समेत 18 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है. इनमें चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु केंद्रीय, उडुपी-चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, बेंगलुरु दक्षिण,चिकबल्लापुर और कोलार लोकसभा सीटें शामि हैं.
राजस्थान में इन सीटों पर होगा मतदान
राजस्थान के जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली और झालावाड़-बारा लोकसभा सीटों पर होगी वोटिंग
महाराष्ट्र
अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल- वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी बुलढाणा
मध्य प्रदेश
सतना, रीवा, होशंगाबाद, टीकमगढ़, दमोह और खजुराहो
असम
डिफू, करीमगंज, दर्रांग-उदालगुरी, सिलचर और नौगांव
छत्तीसगढ़
महासमुंद, कांकेक और राजनांदगांव,
इन राज्यों में भी होगी वोटिंग
पश्चिम बंगाल में रायगंज, बालूघाट और दार्जिलिंग और जम्मू-कश्मीर में जम्मू लोकसभा पर वोटिंग होनी है. वहीं, त्रिपुरा में त्रिपूरा पूर्व लोकसभा सीट पर मतदान होगा.