Homeमध्यप्रदेशदेखिए प्रसिद्ध पीताम्बरा पीठ के नजदीक कैसे भरभराकर गिरी बारादरी, बाल-बाल बचे...

देखिए प्रसिद्ध पीताम्बरा पीठ के नजदीक कैसे भरभराकर गिरी बारादरी, बाल-बाल बचे राहगीर

दतिया के प्रसिद्ध पीताम्बरा पीठ के नजदीक भरभराकर गिरी बारादरी के सीसी टीवी फुटेज

दतिया / दतिया के विश्व प्रसिद्ध पीताम्बरा पीठ मंदिर से लगी हुई बारादरी सोमवार को उस समय भरभरा कर गिर गई जब रेत से भरी ट्रैक्टर  ट्रॉली उससे जा भिड़ी।

जिस समय यह हादसा हुआ तमाम राहगीर वहां से गुजर रहे थे और अनेक लोग उस बाजार में चहल कदमी कर रहे थे। जैसे ही बारादरी गिरी इनमें से तमाम लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। इस हादसे में वहां कई दो पहिया वाहन भी मलबे में दब गए। उधर इस घटना को अंजाम देने वाला ट्रेक्टर चालक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया। बाद में जिला प्रशासन की टीम  मौके पर

पहुंची इनमें कलेक्टर संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, एडिशनल एसपी कमल सिंह मौर्य,एसडीओपी सुमित अग्रवाल टीआई धनेन्द्र सिंह भदौरिया ,हौतम सिंह बघेल,टीआई रविन्द्र गुर्ज,रसहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे इन्होंने मलवा हटाने के लिए  रेस्क्यू शुरू कराया बारादरी के मलवे के नीचे कई मोटर साइकिल आदि को बाहर निकाला गया उल्लेखनीय है की पीताम्बरा पीठ मंदिर के निकट सुंदरता हेतु यह बारादरी बनाई गई थी बारादरी गिरने से  लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments