Homeप्रमुख खबरेंदेखिए प्रियदर्शनी राजे ने क्यों दिया सिंधिया के साथ अपनी 30 साल...

देखिए प्रियदर्शनी राजे ने क्यों दिया सिंधिया के साथ अपनी 30 साल पुरानी शादी का उदाहरण

ग्वालियर /गुना से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी और ग्वालियर की सिंधिया स्टेट के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी  प्रियदर्शनी राजे ने अब  गुना में अपने पति श्री सिंधिया के चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है । ⁸प्रियदर्शनी राजे सिंधिया 1 अप्रैल को शिवपुरी जिले के खोड़ से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगी

इससे पूर्व आज मीडिया से चर्चा करते हुए प्रियदर्शनी ने सिंधिया के साथ अपने 30 साल पुराने रिश्ते को भी बड़ी ही  चतुराई के साथ विकास का गवाह निरूपित करते हुए कहा 30 साल हो गए मेरी शादी को मैं देख रही हूं कितना विकास हुआ है।

प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने कहा इलेक्शन बहुत अच्छा रहेगा इस बार महिलाएं निकलेगी वोट करेंगीउन्होने कहा कि एमपी में विकास हो रहा है ,महाराज के हाथ और महाराज के परिवार के हाथ।

उल्लेखनीय प्रियदर्शनी राजे आज से 4 अप्रैल तक गुना लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करेंगी प्रियदर्शनी राजे खासकर महिला शक्ति को बीजेपी के लिए वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगी,

प्रियदर्शनी राजे सिंधिया 1 अप्रैल को शिवपुरी जिले के खोड़ से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगी,चंदेरी में मातृशक्ति कार्यक्रम में शामिल होंगी,
रात्रि विश्राम चंदेरी में ही करेंगी,

2 अप्रैल को 10:30 बजे किला कोठी 11:30 बजे शहनाई गार्डन मुगावली, 2:15 बजे अग्रवाल पैलेस अशोकनगर में मातृशक्ति को संबोधित करेंगी,इसके बाद वे गुना आयेंगी,3 अप्रैल को शिवपुरी जिले के बदरवास में चुनाव प्रचार करेंगी,

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments