टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का आगाज बेहद शर्मनाक हुआ है। सह-मेजबान अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में 5 रन से धूल चटाई। मैच में खराब प्रदर्शन के चलते जहां पूरी टीम की आलोचना हो रही है। वहीं, आजम खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की उस समय खूब फजीहत हुई जब यूएसए ने पाकिस्तान को हरा दिया। पाकिस्तान टीम की बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों ही विभाग में नाकामयाबी हाथ लगी। इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज से वायरल हो रहा है। दरअसल, जब पाकिस्तान टीम को आजम खान की सबसे ज्यादा जरूरत थी तो वह गोल्डन डक पर आउट हो गए।
— Reeze-bubbly fan club (@ClubReeze21946) June 6, 2024
गोल्डन डक पर आउट होने के बाद आजम जब ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे तो किसी फैंस ने उन पर कुछ कमेंट किया। इस आजम खान आग बबूला हो गए। गुस्से में आजम खान ने फैंस की तरफ घूरते हुए देखा। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस कमेंट कर आजम खान के चयन पर सवाल उठा रहे हैं। साथ ही टीम मैनेजमेंट पर नेपोटिज्म का आरोप भी लगा रहे हैं।