गुना / ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने दो दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे पर है जहां आज वो भोपाल पहुँचने के बाद सीधे अपने क्षेत्र गुना ग्वालियर के लिए निकल गए । गुना में आज कई कार्यक्रमों में ज्योतिरादित्य को सम्मिलित हो रहे है । अचानक गुना पहुँचने के रास्ते में मयाना गाँव के पथ पर सैंकड़ों की तादाद में ग्राम की जनता ने उनकी गाड़ी को रोक दिया
जिसके बाद केंद्रीय मंत्री का स्वागत समर्थकों ने किया । केंद्रीय मंत्री अपने पुराने लोकसभा की जनता से मिल कर अभिभूत व भावनात्मक हो गए और जनता से पूछा आप सब लोग ठीक हो ? और कहा आप सभी की याद बहुत आती है । एतिहासिक रूप से गुना लोकसभा का जुड़ाव सिंधिया परिवार से काफ़ी घनिष्ठ रहा है । गुना केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व उनके पिता स्वर्गीय माधव राव सिंधिया व दादी माँ स्वर्गीय विजयराजे सिंधिया का लोकसभा क्षेत्र रहा है ।
गुना में प्रभु श्री राम कथा के आयोजन में पहुंचे
– लाखों के भीड़ के सामने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ने कहा पूरे मध्यप्रदेश के गुरु है श्री धीरेंद्र शास्त्री ।
– मंत्री जी ने बोला की आज भारत सिर्फ एक आर्थिक शक्ति ही नहीं बल्कि एक आध्यात्मिक शक्ति के रूप में भी विश्व पटल पर विराजमान हो रहा है ।
– बाबा बागेश्वर धाम ने सिंधिया को सफल, स्वस्थ और सुखद जीवन का आशीर्वाद दिया ।
भारतीय जनता पार्टी के नेता व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़, गुना में बाबा बागेश्वर धाम महाराज श्री धीरेंद्र शास्त्री और स्वयं मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रभु श्री राम कथा के आयोजन में शामिल हुए ।
सर्वप्रथम बाबा बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पिला वस्त्र पहनाकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत किया , केंद्रीय मंत्री व प॰ धीरेंद्र शास्त्री के बीच आत्मिक बातचीत हुई । केंद्रीय मंत्री ने लाखों की तादाद में राम कथा सुनने आई गुना की जनता को नमन व स्वागत किया ।
वहीं बाबा बागेश्वर धाम के पिठाधीश श्री धीरेंद्र शास्त्री ने केंद्रीय मंत्री के स्वागत में कहा , “इस क्षेत्र के महाराज और हम सब के बड़े स्नेही श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया भगवान बागेश्वर बालाजी का आशीर्वाद लेने आए है , मैं तो यही व्यासपीठ से प्राथना करता हूँ की दीर्घायु हो , स्वस्थ रहें और बालाजी की बड़ी कृपा सिंधिया जी पर बनी रहे ।”
मंच से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पंडित धीरेंद्र को समूचे मध्यप्रदेश के गुरु के रूप में संबोधित किया, और कहा “आज गुना के लिए एक एतिहासिक दिवस है, जब पूरा क्षेत्र ही राममय हो गया है । मैं कामना करता हूं की प्रभु श्री राम का आशीर्वाद हम सब पर सदैव बना रहे ।”
सिंधिया ने भारत में हो रहे आध्यात्मिक विकास के बारे में भी बात की, “माननीय प्रधानमंत्री जी की भी सोच है की मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी ने जनकल्याण के पथ पर अग्रसर होने के लिए जो ऊर्जा दी थी, उसी ऊर्जा का अनुसरण कर गरीब व किसान कल्याण है व महिला कल्याण का कार्य भारत में हो ।
आज पश्चिम भारत में सोमनाथ मंदिर उजागर हो रहा है , मध्य भारत में उज्जैन के महाकाल का पुनर्विकास, काशी में विश्वनाथ मंदिर का कॉरीडोर का बनना इसके कुछ उदहारण है । आज चारों धामों को 900 किलोमिटर के हाईवे से एक कॉरीडोर के रूप में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है ।”
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए मध्यप्रदेश पहुँचे है और भोपाल , गुना और ग्वालियर में जनता से मिलेंगे व विभिन्न कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे ।