चुनाव प्रचार समाप्त होने से पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर को लेकर बड़ा बयान दिया है । उन्होंने न्यूज एजेसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि कांग्रेस कहती है ‘जितनी आबादी, उतना हक’ (जनसंख्या के अनुपात में अधिकार)। पिछड़े वर्गों की आबादी 52 प्रतिशत है, फिर उन्होंने पिछड़े वर्गों (उम्मीदवारों) को 52 प्रतिशत टिकट क्यों नहीं दिए? उन्होंने इसे सीमित क्यों किया केवल 21 प्रतिशत तक? क्योंकि उनके शब्द और कार्य मेल नहीं खाते हैं,”
VIDEO | "Congress says 'Jitni abadi, utna haq' (rights proportionate to population). The population of Backward Classes is 52 per cent, then why didn't they give 52 per cent tickets to Backward Classes (candidates)? Why did they limit it to only 21 per cent? Because their words… pic.twitter.com/m9FgZ0WhBa
— Press Trust of India (@PTI_News) November 14, 2023