https://twitter.com/i/status/1442820704710258696
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवर के मंच से एक बीजेपी नेता के गिर जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हमारे प्रदेश का नेता कैसा हो.. का नारा लगाते हुए बीजेपी नेता मंच से नीचे आ गिरते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। @preeti_, chobey ट्विटर हैंडल से या वीडियो शेयर करते हुए हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा गया कि नेताजी गिरे धड़ाम
गिरेते हैं कि भाई पहले से गिरे हुए हो, और कितना गिरोगे। @kumudku53765574 टि्वटर हैंडल से कमेंट आया कि गिरी हुई हरकत करेंगे तब यही होगा। एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि नेताजी जरा मंच की लंबाई चौड़ाई का भी ध्यान रखिए।
एक ट्विटर यूजर मजा लेते हुए लिखते हैं कि क्या गिरने का अहम कारण जरूरत से ज्यादा चापलूसी रही क्या? बीजेपी नेता ललन कुमार लिखते हैं कि बिल्कुल ऐसे ही भाजपा गिरेगी। अति उत्साह से भरे अहंकारी। @sanjayyadav नाम के ट्विटर अकाउंट से कमेंट आया, झूठ बोलकर नारा लगाने से गिरना तय ही था.. जनता से किये गए पाप का असर है।