गुरुद्वारा दाताबन्दी छोड़ का यह वीडियो वरिष्ठ पत्रकार नवीन नायक के सौजन्य से प्रस्तुत किया गया है।
ग्वालियर किला स्थित गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ पर 4 से 6 अक्टूबर के बीच तीन दिवसीय विश्वस्तरीय उत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें देश के साथ विदेश से भी लोग शामिल हो रहे हैं। इसके लिए सारे इंतजाम पूरे किए जा रहे हैं। चार अक्टूबर को प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
ग्वालियर के दाता बंदी छोड़ की घटना को 400 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यह यह कार्यक्रम हो रहा हैं। चार से छह अक्टूबर तक चलने वाले इस उत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसमें देश-विदेश से एक लाख से ज्यादा सिख श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। इस अवसर पे गुरुद्वारे को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है।
गुरु हरगोविंद साहिब जी के जीवन चरित्र पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का विमोचन
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर दाता बंदी छोड़ दिवस के 400 वर्ष पूर्ण होने पर
पंजाबी साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग भोपाल द्वारा श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी के 400 साल शताब्दी वर्ष के मौके पर दाता बंदी छोड़ दिवस 4,5 एवं 6 अक्टूबर 2021 को गुरु हरगोबिंद साहिब जी के जीवन पर केंद्रित चित्र प्रदर्शनी एवं पुस्तक का विमोचन किया जा रहा है ।इस विमोचन का कार्यक्रम दिनांक 4 अक्टूबर को शाम 3 बजे सांसद विवेक शेजवलकर ,राजा मानसिंह तोमर विश्वविद्यालय के कुलपति साहित्य कुमार नाहर , वरिष्ठ कवि हरभजन सिंह देओल,सदस्य संचालन समिति आई जी एन सी ए संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार, भाजपा जिला अध्यक्ष कमलमाखी जानी , पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता वरिष्ठ कवि एवं संत उपस्थित रहेंगे
पंजाबी साहित्य के साहित्य अकादमी कि निदेशक नीरू सिंह ज्ञानी ने आम नागरिकों से अनुरोध किया है की चित्र प्रदर्शनी के अवसर पर आवश्यक रूप से उपस्थित रहे l