एक तरफ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ग्वालियर के विश्व प्रसिद्ध शनि मंदिर में पूजा अर्चना की तो दूसरी ओर ज्योतिरादित्य सिंधिया अयोध्या
रामजन्मभूमि स्थित राम लला मंदिर में ढोक लगाते दिखाई दिए । इससे पूर्व कल श्री नड्डा ने दतिया में पीतांबरा पीठ पहुंचकर दर्शन किए थे।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान के साथ दादा धूनी वाले मंदिर की शरण मे पहुंचे. उन्होंने बीजेपी की बंपर जीत के लिए यज्ञ किया. इसी तरह बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय, रमेश मेंदोला चार भुजानाथ, तो गोलू शुक्ला और कांग्रेस की रीना सेतिया खाटू श्याम पहुंचे. रीना के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बीजेपी के तुलसी सिलावट और मालिनी गौड़ ने इंदौर के स्थानीय मंदिरों में दर्शन किया. बता दें, बीजेपी के महेंद्र हडिया तो करीब-करीब रोज पंडित से विशेष पूजा-पाठ करवा रहे हैं. बीजेपी की मधु वर्मा के घर जीत के लिए अनुष्ठान चल रहा है.