HomeVideoदेखें वीडियो :आज के गुर्जर आंदोलन को लेकर कलेक्टर और एसपी सख्त...

देखें वीडियो :आज के गुर्जर आंदोलन को लेकर कलेक्टर और एसपी सख्त कहा कोई अनुमति नहीं दी होगी कड़ी कार्यवाही

प्रवीण दुबे
गुर्जर समाज द्वारा 12 अक्टूबर को जेल भरो आंदोलन की चेतावनी को देखते हुए . जिसको लेकर प्रशासन ग्वालियर जिले में अलर्ट मोड पर है. जिले में करीब 3 हजार पुलिस बल तैनात किया गया है.
कलेक्टर  ग्वालियर  अक्षय कुमार सिंह और एसपी ने देर रात सोशल मीडिया पर इस आंदोलन को किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं दिए जाने और इसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की चेतावनी जारी की है। आप भी सुनिए क्या कहा कलेक्टर और एस पी ने
गुर्जर महापंचायत के दौरान 25 सिंतबर को शहर में उपद्रव के बाद अब 12 अक्टूबर को जेल भरो आंदोलन के आह्वान को लेकर ग्वालियर में भारी फोर्स की तैनाती की गई। आंदोलन को लेकर इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट के अलावा प्रशासन को पत्र भेजा है। राष्ट्रीय युवा गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति के लेटर हेड पर पत्र में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र भाटी के हस्ताक्षर हैं। दूसरे प्रदेशों से भी ग्वालियर के मेला मैदान में पहुंचकर गिरफ्तारी देने आने की बात कही गई।
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर और गुर्जर समाज के नेता रविंद्र भाटी सहित अन्य लोगों ने 12 अक्टूबर को मेला मैदान पहुंचकर गिरफ्तारियां देकर विरोध प्रदर्शन करने का आव्हान किया है। 25 सितंबर को उपद्रव हो चुका है, इससे सबक लेते हुए पहले ही सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई। ग्वालियर जोन के एडीजी डी.श्रीनिवास वर्मा, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, एसएसपी राजेश सिंह चंदेल सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने संयुक्त बैठक कर रणनीति तैयार की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments