इंदौर (Indore) में चूड़ी वाले की पिटाई और उसके बाद हुए घटनाक्रम के बाद आज हिन्दू जागरण मंच ने डीआईजी (DIG) को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान हजारों की संख्या में हिंदूवादी कार्यकर्ता रैली के रूप में डीआईजी कार्यालय पहुंचे. वहां जमकर नारेबाजी की और पुलिस को अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने की मांग की.
इंदौर में आज हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने डीआईजी ऑफिस पर प्रदर्शन कर महाज्ञापन सौंपा. संगठन के कार्यकर्ता अलग अलग से रैली के रूप में रीगल चौराहे पर जमा हुए. वे अपने हाथों में तिरंगा झंडा और भगवा ध्वज लिए हुए थे. इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई. भीड़ की वजह से रास्ते जाम हो गए. इस प्रदर्शन की ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई. साथ ही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे. हिन्दू जागरण मंच के तले ये महाज्ञापन का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें राष्ट्र विरोधी ताकतों पर अंकुश लगाने की मांग की गई.
हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से निपटने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है. हालांकि एहितयात के तौर पर रैली वाले पूरे रास्ते पर सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था. शहर भर के करीब 150 से ज्यादा अधिकारी अपने-अपने बल के साथ मुस्तैद थे ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके.
अराजक तत्वों पर रोक की मांग
मंच ने अपने ज्ञापन में कहा कि इंदौर शहर में लगातार अराजक और हिंदू विरोधी घटनाएं हो रही हैं. पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं. इसे तत्काल रोकने की जरूरत है. 15 अगस्त से अब तक 4 ऐसी घटनाएं हुई हैं. जिनकी वजह से शहर की फिजा बिगड़ी है. ऐसी घटनाएं दोबारा न हों इसका प्रयास करना चाहिए. ताकि शहर में अमन चैन बना रहे और सांप्रदायिक माहौल न बिगड़े. साथ ही हिन्दू संगठनों ने आगामी त्यौहारों जैसे जन्माष्टमी, गोगा नवमी, गणेश उत्सव, नवदुर्गा को परम्परागत तरीके से मनाने की अनुमति देने की भी मांग की.
पुलिस को चेतावनीजिले के एडीएम पवन जैन ने कहा हिंदू संगठनों ने ज्ञापन देकर शहर का माहौल बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई की मांग की है. इन्होंने पहले से ही सूचना दे दी थी कि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपनी समस्याएं रखेंगे. उन्होने लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात कही है. बीजेपी प्रवक्ता उमेश शर्मा ने कहा हमारी पुलिस को लेकर कोई शिकायत नहीं है. पुलिस अपना काम कर रही है, लेकिन हिंदू समाज ये चेतावनी देने आया है कि पुलिस प्रशासन उनके धैर्य की परीक्षा न ले.
महेश्वर में भी विशाल रैली के साथ प्रदर्शन
महेश्वर में माँ नर्मदा जी मे चोरी से प्रशासन की बिना अनुमति के ताजिये डुबाने के षड्यंत्र के खिलाप आज महेश्वर हिन्दू जागरण मंच ओर समस्त संत समाज तथा हिन्दू समाज ने विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकालकर ज्ञापन दिया तथा सरकार से मांग की की माँ नर्मदा के प्रति अगर कोई भी विधर्मी गलत हरकत करेगा तो ठोस कार्यवाही होनी चाहिए नहीं तो हिन्दू जागरण मंच को कठोर कदम उठाने पड़ेंगे।