ग्वालियर /धार्मिक नगरी अयोध्या में नवनिर्मित राममंदिर में 22 जनवरी को प्रस्तावित भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए स्वच्छता के आह्वान पर आज कलेक्टर से लेकर सांसद तक सब साफ सफाई करते दिखाई दिए।
लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने ग्वालियर में वार्ड क्रमांक 35 डलिया वाला मोहल्ला स्थित गलगले का राम मंदिर में सफाई अभियान चलाया। उधर ग्वालियर कलेक्टर अपने सहयोगी कर्मचारियों के बीच कलेक्ट्रेट परिसर में झाड़ू हाथ में थामे और कचड़ा उठाते दिखाई दिए ।अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरूण कुमार, संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव जैन व श्री आर ए प्रजापति, एसडीएम ग्वालियर सिटी श्री अतुल सिंह व मुरार श्री अशोक चौहान, डिप्टी कलेक्टर श्री बृज बिहारीलाल श्रीवास्तव व श्री मुनीष सिकरवार सहित कलेक्ट्रेट परिवार के अन्य अधिकारी-कर्मचारियों और उपायुक्त नगर निगम श्री अतिबल सिंह यादव सहित नगर निगम के सफाई मित्रों ने योगदान दिया।स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने भी मंगलवार को स्मार्ट सिटी के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ स्वच्छता कार्यक्रम चलाया। उन्होंने मोतीमहल परिसर में स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में साफ-सफाई की।