भारत सरकार के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को जब से मुरैना की एक विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया गया है तब से उनका अंदाज कुछ जुदा जुदा सा दिखाई दे रहा है
अभी एक दिन पूर्व ही मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़कों पर नरेंद्र सिंह तोमर खुद अपनी गाड़ी ड्राइव करते नजर आए थे तो आज वह दिन भर ग्वालियर में सक्रिय दिखाई दिए । वे ग्वालियर के पार्टी जिला मुख्यालय में मंडल स्तर की बैठक में मार्गदर्शन करते संगठनात्मक गतिविधियों में जुटे रहे वहीं पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने विशेष मजाकिया अंदाज में खुद को ग्वालियर अंचल से प्रत्याशी बनाए जाने की बात कह डाली तो दूसरी ओर नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर के इंडियन कॉफी हाउस में डोसा खाते भी दिखाइ दिए।
पत्रकारों ने श्री तोमर से जब सवाल किया कि क्या भाजपा की आने वाली सूची में ग्वालियर से भी किसी सांसद मंत्री को प्रत्याशी बनाया जा सकता है तो इसके जवाब में श्री तोमर ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा हम ग्वालियर अंचल से चुनाव लड़ तो रहे हैं। उधर यशोधरा राजे के चुनाव लड़ने को लेकर पूछे गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा में यह चुनाव समिति तय करती है।
ग्वालियर में संगठनात्मक बैठकों और प्रधानमंत्री। के ग्वालियर प्रवास की व्यवस्थाओं में सक्रीय रहने के बाद अचानक श्री तोमर एक आम आदमी की तरह इंडियन कॉफी हाउस जा पहुंचे और सामान्यजनों के बीच बैठकर डोसे का आनंद लेते दिखाई दिए।