Homeग्वालियर अंचलदेखें वीडियो ग्वालियर में गुर्जरों का हिंसक प्रदर्शन,दर्जनों गाडियां फोड़ी पुलिस ने...

देखें वीडियो ग्वालियर में गुर्जरों का हिंसक प्रदर्शन,दर्जनों गाडियां फोड़ी पुलिस ने चलाए आंसू गैस के गोले और लाठियां

गुर्जर समाज की महापंचायत के बाद ग्वालियरमें हंगामा हो गया। इस दौरान कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर तोड़फोड़ की गई। कई गाड़ियों के कांच फोड़े गए और गाड़ियां तोड़ी गई।

पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर उपद्रवियों को खदेड़ा। गुर्जर समाज के लोग भारी संख्या में कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद थे। फूलबाग मैदान में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आज गुर्जर समाज की महापंचायत हुई थी  उसके बाद बड़ी संख्या  में समाज के लोग ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे इसी समय भीड़  उग्र हो गई ,देखते ही देखते ये लोग हिंसक होकर पथराव के साथ उपद्रव करने लगे।

महारैली समाप्त होने के बाद भी गुर्जरों ने लौटते समय उत्पात मचाया। आक्रोशित लोगों ने कलेक्टर और एसपी की गाड़ियां फोड़ दी। पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी। इस दौरान जमकर लाठियां भी बरसाई गई। शहर के कई अन्य स्थानों से भी उपद्रव की खबरें हैं

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments