ग्वालिलयर / भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी ने एक धार्मिक आयोजन में जूते पहनकर पूजा करने के विषय पर क्षमा मांगते हुए खेद व्यक्त किया है। इस तारतम्य में मचे बवाल तथा कुछ लोगों द्वारा उनसे इस कृत्य पर माफी मांगने की मांग के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष ने मंगलवार को एक वीडियो जारी करते हुए इसे मानवीय भूल निरूपित करके क्षमा मांगी है। हालांकि उन्होंने अपने वीडियो में यह भी कहा है कि एक मानवीय भूल से जुड़े वीडियो को इस प्रकार वायरल करने के पीछे उनकी छवि को नुकसान पहुंचाना निहित है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपने वीडियो में क्या कहा सुनिए।