भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी के रूप में पन्ना कलेक्टर कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी, प्रदेश शासन के मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, पूर्व मंत्री व विधायक श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह एवं श्री संजय पाठक उपस्थित रहे।
लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करने के पश्चात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव व प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह के साथ प्रदेश अध्यक्ष एवं सासंद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कचहरी चौराहा से कोतवाली तक विशाल रोड शो में शामिल होकर जनता का अभिवादन किया। इस दौरान क्षेत्रीय जनता ने विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
इससे पूर्व पन्ना के छत्रसाल स्टेडियम नजरबाग में केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश शासन के मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुरेश पचौरी सहित जनप्रतिनिधियों ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। उसके पश्चात रोड शो में शामिल होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे।