अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के बीच शुक्रवार को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफ़िस में हुई मुलाक़ात तीखी बहस में तब्दील हो गई.
ट्रंप ने आरोप लगाया कि ज़ेलेंस्की शांति नहीं चाहते हैं और अगर वो समझौता नहीं करेंगे तो अमेरिका इस जंग से बाहर हो जाएगा.
ट्रंप ने ये दावा भी किया कि यूक्रेन रूस के साथ जंग में जीत हासिल नहीं कर सकता है.
ट्रंप ने ज़ेलेंस्की पर अमेरिका और अमेरिकी लोगों का अनादर करने का आरोप भी लगाया. वहीं ज़ेलेंस्की ने कहा, “हम गारंटी के साथ युद्ध विराम चाहते हैं.”