HomeVideoदेखें वीडियो नवसंवत्सर आयोजन पर रोक के बाद ग्वालियर प्रशासन को विश्व...

देखें वीडियो नवसंवत्सर आयोजन पर रोक के बाद ग्वालियर प्रशासन को विश्व हिंदू परिषद ने दी चेतावनी

रंग पंचमी चल समारोह पर रोक के बाद विवादों में घिरे ग्वालियर जिला प्रशासन द्वारा वर्ष प्रतिपदा हिंदू नववर्ष के आयोजनों को अनुमति न दिए का मामला प्रकाश में आया है। इसके बाद विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल सहित कई हिंदू संगठनों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। इस बारे में शब्द शक्ति न्यूज ने विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष व बजरंगदल के प्रांत प्रभारी पप्पू वर्मा से बातचीत की तो उन्होंने प्रशासन की इस मानसिकता का कड़ा विरोध किया है।
बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली है कि ग्वालियर में वर्षों से वर्ष प्रतिपदा और नव संवत्सर आगमन पर उसके स्वागत की परंपरा रही है इस निमित्त जल विहार सहित तमाम स्थानों पर आयोजन किए जाते हैं। श्री वर्मा ने कहा कि उन्हें पता चला है कि प्रशासन ने चुनाव आचार संहिता का हवाला देकर यह कार्यक्रम सीमित करने को कहा है।
श्री वर्मा ने इसे ग्वालियर जिला प्रशासन की हिंदू विरोधी मानसिकता करार दिया और हर हाल में यह आयोजन करने की बात कही ।
श्री वर्मा ने कहा कि हम कानून का पालन करने को तो तयार हैं लेकिन इसकी आड़ में वर्षों से चली आ रहीं धार्मिक परंपराओं को हम किसी भी कीमत पर बंद करने को राजी नहीं होंगे । उन्होंने कहा कि प्रशासन टकराव का रास्ता छोड़े और इस आयोजन पर रोक लगाने से बाज आए। उन्होंने कहा कि पहले रंग पंचमी पर रोक अब नवसंवत्सर आयोजनों पर रोक सरासर गलत है
अनुमति नहीं मिली तो सड़कों पर उतरेंगे विहिप के कार्यकर्ता।
पूरा इंटरव्यू देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments