गत रविवार को भोपाल में आयोजित जनहित पार्टी की स्थापना पश्चात 17 सितंबर रविवार को इंदौर के खजराना स्थित पाटीदार भवन में बैठक में संपन्न हुई। इसमें आरएसएस के पूर्व प्रचारक अभय जैन ने कहा कि देश की जनता स्वच्छ राजनीति की ओर देख रही है। आज नेता जनता के मुद्दों को उठाना भूल गए हैं। पं. दीनदयाल उपाध्याय जैसे महान विचारकों ने जिन विचारों पर भाजपा की स्थापना की थी वह आज इसमें कहीं नजर नहीं आते हैं। हम पंडितजी के विचारों का अक्षरशः पालन कर राजनीति में नया उदाहरण पेश करेंगे।
उन्होंने पार्टी स्थापना की पृष्ठभूमि 15 वर्षो में हुए सामाजिक, राजनीतिक आंदोलन के बारे में बताया। यह पार्टी राजनीति के बिगड़ा कल्चर सुधारने के प्रयत्न करेगी। जनता से जुड़े मुद्दे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, अर्थव्यवस्था जिम्मेदार कार्यपालिका आदि विषय गौण हैं, इस पर फोकस रहेगा। बैठक में पार्टी के विस्तार की कार्ययोजना बनी पर विचारविमर्श हुआ।