मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आग लगने से कम से कम 13 लोग झुलस गए हैं.
रिपोर्टों के मुताबिक़ आग भस्म आरती के दौरान होली के मौके पर गुलाल फेंकने के दौरान लगी.
उज्जैन के ज़िलाधिकारी के मुताबिक़ आग लगने से घायल लोगों को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ज़िलाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने कहा, “भस्म आरती के दौरान आग भड़क गई. इस घटना में 13 लोग घायल हुए हैं.”
घटना के समय मंदिर परिसर में होली मनाई जा रही थी.
पुजारी अनीश शर्मा ने बताया, “महाकाल मंदिर परिसर में पारंपरिक होली समारोह का आयोजन किया जा रहा था. गर्भगृह में गुलाल की वजह से आग भड़क गई. मंदिर के पुजारी घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.”
स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक़ भस्म आरती के दौरान गुलाल उड़ेलने के दौरान ये हादसा हुआ.
गुलाल गर्भगृह में जल रहे एक दीपक पर गिरा और उससे आग लग गई. गर्भगृह में फैले गुलाल ने आग
उधर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रमुख आशीष अग्रवाल ने अपने x एकाउंट पर लिखा है कि आज सुबह बाबा महाकाल परिसर में भस्म आरती के दौरान हुई दुर्घटना को लेकर माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी सुबह से प्रशासन एवं प्रबंधकों से चर्चा एवं संपर्क में हैं। सब नियन्त्रण में है… माननीय मुख्यमंत्री जी कुछ समय बाद उज्जैन रवाना हो सकते हैं।