HomeVideoऐतिहासिक होगा नव निर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का शपथ ग्रहण समारोह...

ऐतिहासिक होगा नव निर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का शपथ ग्रहण समारोह पीएम मोदी, नड्डा,शाह, राजनाथ, गड़करी आएंगे

विष्णुदत्त शर्मा ने कहा ऐतिहासिक होगा नव निर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का शपथ ग्रहण समारोह

भोपाल / हमारे नव निर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ.  मोहन यादव और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी बुधवार को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी,   श्री अमित शाह तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी की उपस्थिति में आयोजित होने वाला शपथ ग्रहण समारोह भव्य एवं ऐतिहासिक होगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने मंगलवार को मीडिया से चर्चा के दौरान कही। इसके पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया।
प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व, केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी की रणनीति और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के मार्गदर्शन में ऐतिहासिक बहुमत मिला है। नई सरकार के निर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को आयोजित होने वाले समारोह में शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा के साथ अन्य पार्टी पदाधिकारी, केंद्रीय मंत्री एवं अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। उनके अलावा इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में पधारने वाले सभी नेताओं, अतिथियों और पार्टी कार्यकर्ताओं का बहुत-बहुत स्वागत करता हूं।

11 बजे भोपाल पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  13 दिसंबर को मध्यप्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  13 दिसंबर को प्रातः 11 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। प्रातः 11.30 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम लाल परेड ग्राउंड में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

उधर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह  एवं पार्टी के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा  13 दिसंबर को भोपाल में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह  एवं राष्ट्र्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा  प्रातः 10.50 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। प्रातः 11.15 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम लाल परेड ग्राउंड में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचेंगे।

(केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह एवं केन्द्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गड़करी 13 दिसंबर को भोपाल प्रवास पर रहेंगे।

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह एवं केन्द्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गड़करी 13 दिसंबर को प्रातः 11 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। प्रातः 11.30 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम लाल परेड ग्राउंड में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे

उधर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद  ने मंगलवार को लाल परेड मैदान पहुंचकर शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लिया इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों को बताया की शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। उन्होंने इस समारोह में कार्यकर्ता कुंभ की तर्ज पर 10 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना के तहत तयारी करने की बात कही ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments