HomeVideoदेखें वीडियो :यह शिमला नहीं अपना ग्वालियर है आज सुबह 6 बजे...

देखें वीडियो :यह शिमला नहीं अपना ग्वालियर है आज सुबह 6 बजे कोहरे और धुंध की चादर में खो गई एमएलबी कॉलेज की इमारत

आपने दिसंबर और जनवरी महीनों में ग्वालियर को अक्सर कोहरे की चादर में लिपटे जरूर देखा होगा लेकिन हम आपसे कहें कि सितंबर माह में आपने कभी ग्वालियर को कोहरे और धुंध में सिमटे देखा है तो आपको यह बात आश्चर्यचकित कर सकती है

लेकिन जिन लोगों को सुबह जल्दी उठकर मॉर्निंग वाक पर जाने की आदत है उन लोगों को आज ग्वालियर में यह आश्चर्यचकित कर देने वाला नजारा देखने को मिला। सुबह भोर होने से लेकर लगभग 7 बजे तक पूरा ग्वालियर शिमला मनाली की तरह कोहरे और धुंध में इस कदर डूबा था जैसे दिसंबर जनवरी का महीना हो। हालात इतने बदतर थे कि आकाश से ओस की महीन महीन बूंदे झरझरा रहीं थीं और सामने दस दस से पंद्रह मीटर पर खड़े व्यक्ति या सामने से आते वाहन को देखना मुश्किल हो रहा था। आश्चर्यजनक बात यह थी कि ग्वालियर के चारों तरफ नजर आने वाली पहाड़ी,ग्वालियर का ऐतिहासिक दुर्ग और एमएलबी कॉलेज का बुर्ज कोहरे और धुंध की वजह से प्रातः 7 बजे तक दिखाई नहीं दे रहे थे। शब्दशक्ति न्यूज ने अपनी इस खबर में कोहरे के आगोश में समाई एमएलबी कॉलेज की उस इमारत का वीडियो प्रस्तुत किया है।

एक तरफ जहां सितंबर माह में  कोहरे और धुंध को देखकर लोग आश्चर्यचकित थे वहीं सुबह की सैर पर निकले लोगों ने मौसम के इस खूबसूरत नजारों का जमकर आनंद भी उठाया।
उल्लेखनीय है कि ग्वालियर और उसके आसपास के छेत्र में मंगलवार की रात से लेकर बुधवार पूरे दिन जोरदार बारिश का दौर चला इस वजह से जहां सभी बांध,नदी,नाले तालाब आदि ओवर फ्लो हो रहे हैं साथ ही पूरे ग्वालियर शहर में बाढ़ के हालात बन गए हैं,दर्जनों कालोनियों के घरों में पानी भर गया और लोग आश्रय स्थलों में रहने को मजबूर हैं । उधर खबर लिखे जाने तक बारिश तो थमी हुई है लेकिन आकाश में बादल छाए हैं ।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments