आपने दिसंबर और जनवरी महीनों में ग्वालियर को अक्सर कोहरे की चादर में लिपटे जरूर देखा होगा लेकिन हम आपसे कहें कि सितंबर माह में आपने कभी ग्वालियर को कोहरे और धुंध में सिमटे देखा है तो आपको यह बात आश्चर्यचकित कर सकती है
लेकिन जिन लोगों को सुबह जल्दी उठकर मॉर्निंग वाक पर जाने की आदत है उन लोगों को आज ग्वालियर में यह आश्चर्यचकित कर देने वाला नजारा देखने को मिला। सुबह भोर होने से लेकर लगभग 7 बजे तक पूरा ग्वालियर शिमला मनाली की तरह कोहरे और धुंध में इस कदर डूबा था जैसे दिसंबर जनवरी का महीना हो। हालात इतने बदतर थे कि आकाश से ओस की महीन महीन बूंदे झरझरा रहीं थीं और सामने दस दस से पंद्रह मीटर पर खड़े व्यक्ति या सामने से आते वाहन को देखना मुश्किल हो रहा था। आश्चर्यजनक बात यह थी कि ग्वालियर के चारों तरफ नजर आने वाली पहाड़ी,ग्वालियर का ऐतिहासिक दुर्ग और एमएलबी कॉलेज का बुर्ज कोहरे और धुंध की वजह से प्रातः 7 बजे तक दिखाई नहीं दे रहे थे। शब्दशक्ति न्यूज ने अपनी इस खबर में कोहरे के आगोश में समाई एमएलबी कॉलेज की उस इमारत का वीडियो प्रस्तुत किया है।