भोपाल / भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, वरिष्ठ नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद , के समक्ष वदिशा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री राकेश कटारे एवं टीकमगढ़ के पूर्व विधायक श्री दिनेश अहिरवार, छतरपुर के पूर्व मंडी उपाध्यक्ष श्री कैलाश द्विवेदी, गौरिहार जनपद अध्यक्ष श्रीमती तुलसी अनुरागी एवं गोटेगांव से कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी श्री सत्यसिंह पटेल सहित आधा दर्जन नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री रघुनंदन शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल, विदिशा जिला अध्यक्ष श्री राकेश जादौन उपस्थित रहे।