Homeदेशदेर रात तक सकारात्मक माहौल के बीच सरकार द्वारा रखे समाधान प्रस्ताव...

देर रात तक सकारात्मक माहौल के बीच सरकार द्वारा रखे समाधान प्रस्ताव पर किसान संगठन आज देंगे जवाब

एमएसपी को लेकर जारी किसान आंदोलन के बीच सरकार और किसानों की चौथे दौर की वार्ता देर रात तक  चलने के बाद समस्या के समाधान को लेकर उम्मीद  बढ़ गई है। सकारात्मक माहौल के बीच साकार द्वारा रखे समाधान प्रस्ताव पर किसान संगठन आज जवाब देंगे। इससे पहले हुईं तीन बैठकें बेनतीजा रहने के बाद ऐसा लगता है कि चौथी बैठक के बाद किसानों की समस्या का समाधान हो जाएगा।

इससे पूर्व देर रात केंद्रीय कृषि मंत्री पीयूष गोयल ने किसान संगठनों संग चौथे दौर की बातचीत खत्म होने के बाद मीडिया को बताया, किसानों से बातचीत सकारात्मक रही. पीएम मोदी किसानों की चिंता करते हैं. हमने भारतीय किसान मजदूर संघ और अन्य किसान नेताओं के साथ सकारात्मक चर्चा की… हमने पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए कार्यों को कैसे आगे बढ़ाया जाए.

‘अच्छे माहौल में हुई किसानों से बातचीत’

कृषि मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, किसानों संगठनों से काफी अच्छे माहौल में बातचीत हुई और हमने नए विचारों पर चर्चा की, जो किसानों के हित में हैं. किसान संघ के प्रतिनिधियों ने कुछ सकारात्मक सुझाव दिए हैं. जिससे पंजाब, हरियाणा के साथ-साथ देश भर के किसानों को फायदा होगा. साथ ही इसका फायदा देश की अर्थव्यवस्था को भी होगा

उन्होंने आगे कहा कि  हमने मिलकर एक बहुत ही इनोवेटिव, आउट-ऑफ-द-बॉक्स विचार प्रस्तावित किया है…सरकार द्वारा प्रवर्तित NCCF (नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) और NAFED (नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया) जैसी सहकारी समितियां एक का गठन करेंगी और अगले 5 साल के लिए कांट्रेक्ट करेंगे. और किसानों से एमएसपी पर उत्पाद खरीदेंगे, जिसमें खरीद की कोई लिमिट नहीं होगी. एमएम

सोमवार को जवाब देंगे किसान संगठन’

केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि किसान संघ हमें सुबह तक सरकार के इस निर्णय पर अपना फैसले के बारे में जानकारी दे देंगे. हम दिल्ली लौटने के बाद एनसीसीएफ और नेफेड के साथ भी चर्चा करेंगे.

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments