भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को दुबई में खेले गए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हरा दिया। इसके बाद पूरे देशभर में जश्न का माहौल है
टीम इंडिया ने चार विकेट से ये मुकाबला जीता और तीसरी बार खिताब जीतते हुए इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम बनी। भारत की इस जीत पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 252 रनों का टारगेट दिया दिया। टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के 76 रनों के दम पर 49 ओवरों में टारगेट हासिल कर लिया।
मोदी ने दी बधाई
टीम इंडिया ने जैसे ही फाइनल जीता वैसे ही भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए पूरे देश को बधाई दी और टीम इंडिया की तारीफ की। मोदी ने लिखा, “शानदार मैच और शानदार परिणाम। चैंपियंस ट्ऱॉफी वापस अपने घर लाने वाली टीम इंडिया पर गर्व है। पूरे टूर्नामेंट में टीम शानदार खेली। शानदार खेल दिखाने के लिए हमारी पूरी टीम को बधाई
योगी आदित्यनाथ ने भी दी बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारत की जीत पर खुशी जताई है और इसे ऐतिहासिक जीत बताते हुए बधाई दी है। योगी ने लिखा, ” ऐतिहासिक विजय…चैंपियंस का अभिनंदन! देश वासियों को हार्दिक बधाई!चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर विजय के रंगों से त्योहारों की बेला को और अधिक रंगमय, उल्लासमय बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी पर देश को गर्व है। आप सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं।”