सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला के बाद अब आईआईटी मद्रास के छात्र रहे पवन दावुलुरी नई सनसनी बन कर उभरे हैं वे बड़ी टेक कंपनी में नेतृत्व की भूमिका निभाने वाले वो तीसरे भारतीय बन गए हैं. आईआईटी मद्रास के छात्र रहे पवन दावुलुरी को माइक्रोसॉफ्ट विंडोज और सरफेस का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है.
दावुलुरी ने माइक्रोसॉफ्ट में 23 साल से अधिक समय तक काम किया है और वह सरफेस के लिए प्रोसेसर बनाने के लिए क्वालकॉम और एएमडी के साथ भी काम कर चुके हैं.
हैं.