विधार्थियो की विशेष मांग पर पुनः एक बार कैरीयर अवेयरनेस प्रोगाम के जरिये नवचयनित अर्थ जैन ने साझा किए विद्यार्थियों से अपने अनुभव
ग्वालियर-05 अक्टूबर 2021- दैनिक अख़बार व इंटर्नेट पोर्टल पर उपलब्ध कांटेंट की समरी का भी प्रतियोगी परीक्षाओं में विशेष मह्त्व होता है, यह बात आज मंगलवार को स्मार्ट सिटी के तहत पुनर्विकसित डिजीटल लाइब्रेरी के मुख्य हाँल में विद्यार्थियों के लिए आयोजित मार्गदर्शन कार्यक्रम के दौरान यूपीएससी 2020 में ऑल इंडिया स्तर पर 16 वीं रैंक पाने वाले श्री अर्थ जैन ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों से अपने अनुभव साझा करते हुए कही। स्मार्ट सिटी द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विधार्थियो को मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु इस तरह के श्रृखलाबद्ध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इससे पहले टाउन हाँल में भी मार्गदर्शन कार्यक्रम के जरिये श्री अर्थ जैन नें विधार्थियो को परीक्षाओं की तैयारियो को लेकर मार्गदर्शन दिया था औऱ अपने अनुभव साझा किये थे। विधार्थियो की विशेष मांग पर और जो विधार्थी पूर्व में हुये कार्यक्रम मे शामिल होने से वंचित रह गये थे, उनके लिये पुनः एक बार श्री अर्थ जैन ने कार्यक्रम के तहत परीक्षाओं की तैयारी को लेकर अपना मार्गदर्शन दिया व अपने अनुभव साझा किये।
श्री अर्थ जैन नें बताया कि किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिये कड़ी मेहनत और अनुशासन बहुत जरुरी है। सफलता के लिए युवाओं को लक्ष्य निर्धारित कर अपनी मंज़िल प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिये। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित विद्यार्थियों ने अपने परीक्षा सम्बंधी तैयारियों को लेकर श्री अर्थ जैन से विभिन्न सवाल पूछे जिनको लेकर श्री जैन नें विस्तारपूर्वक जवाब दिए और अपनी परीक्षा की तैयारी के समय के अनुभवो को साझा किया।
गौरतलब है कि ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा केन्द्रीय पुस्तकालय को डिजीटल करने के साथ ही इसकी ऐतिहासिक ईमारत के भव्य स्वरुप को कायम रखते हुये संरक्षित किया गया है। इस लाइब्रेरी में न सिर्फ़ पाठक किताबें पढ़ सकेंगे अपितु डिजिटल माध्यम से राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर का कॉंटेंट भी पढ़ सकेंगे। जहाँ एक ओर पाठक अपने पसंदीदा विषय की पुस्तकों को पढ़ सकेंगे, वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित पुस्तकों का अध्ययन भी इस पुस्तकालय में किया जा सकेगा। छात्र व प्रतिभागी रोज़गार अथवा उच्च शिक्षा हेतु ग्रुप डिस्कशन, मॉक इंटर्व्यू आदि की तैयारी भी इस आधुनिक लाइब्रेरी में कर सकेंगे। इस लाइब्रेरी में किड्स प्ले एरिया का भी प्रावधान रखा गया है, जो बच्चों को पुस्तकालय की ओर आकर्षित करने में निश्चित ही सकारात्मक भूमिका निभाएगा।
श्रीमती सिंह नें स्मार्ट सिटी द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारीयो के मार्गदर्शन हेतु श्रृंखलाबद्ध तरीके से आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमो के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओ में बैठने वाले प्रतियोगियो के लिये स्मार्ट सिटी के इस तरह के आयोजन उनके कैरियर के लिये सफलता का मंत्र साबित होगे।
इस मार्गदर्शन कार्यक्रम में उपायुक्त भू-राजस्व श्री बी.बी. अग्निहोत्री भी विशेष रुप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत में रीजनल लाइब्रेरियन श्री राकेश कुमार शर्मा व पुस्तकालय प्रंबधक श्री विवेक कुमार सोनी नें कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियो को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
दैनिक अख़बार , वेब पोर्टल पर उपलब्ध जानकारियों का भी प्रतियोगी परीक्षाओं में होता है विशेष मह्त्व
RELATED ARTICLES