Homeदेशजानिए प्रधानमंत्री मोदी कितनी चल अचल संपत्ति के हैं मालिक

जानिए प्रधानमंत्री मोदी कितनी चल अचल संपत्ति के हैं मालिक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी संसदीय सीट से दूसरी बार नामांकन किया। नामांकन में प्रस्तुत किये गये हलफनामे में प्रधानमंत्री के पास दो करोड़ 51 लाख 36 हजार 119 रुपये की चल व अचल संपत्ति है। इसमें चल संपत्ति 1 करोड़ 41 लाख 36 हजार 119 रुपये की है। अचल संपत्ति की वर्तमान समय में कीमत 1 करोड़ 10 लाख रुपये है। पीएम मोदी ने पत्नी का नाम जशोदाबेन लिखा है, लेकिन उनकी संपत्ति और पेशा के कॉलम में पीएम ने लिखा है कि जानकारी नहीं है। 2014 चुनाव के हलफनामे की तुलना में पांच वर्षों में पीएम की चल सम्पत्ति में दोगुना से ज्यादा का इजाफा हुआ है। इन दौरान आय में कुल 75 लाख 44 हजार 537 रुपये की बढ़ोतरी हुई  है।

 चल संपत्ति – 1 करोड़ 41 लाख 36 हजार 119 रुपये।
हाथ में नकदी 38,750 रुपये
गांधीनगर एसबीआई में फिक्स डिपोजिट 1,27,81,575 रुपये, 4143 रुपये बैलेंस
इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड डिपॉजिट 20 हजार रुपये
पोस्टल सेविंग यानी नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में 7,61466 रुपये।
49 हजार 665 रुपये और एक लाख 40 हजार 682 रुपये के दो जीवन बीमा। दोनों मिलाकर 190,347 रुपये का जीवन बीमा है। पहला बीमा 25 जून 2010 को कराया गया, दूसरा 28 दिसंबर 2013 को कराया गया। दोनों जीवन बीमा के पूरा होने का समय 12-12 साल का है।
सोने की 45 ग्राम की चार अंगूठियां, जिनकी 31 मार्च 2019 तक कीमत 1 लाख 13 हजार 800 रुपये है। इसकी शुद्धता 85 फीसदी है।
अचल संपत्ति एक करोड़ 10 लाख रुपये की 
नरेंद्र मोदी ने 25 अक्तूबर 2002 को एक जमीन खरीदी थी। जिस समय जमीन खरीदी गई 1 लाख 30 हजार 488 रुपये कीमत थी। इस पर 2 लाख 47 हजार 208 रुपये का निर्माण कार्य कराया गया। वर्तमान में इस जमीन की कीमत एक करोड़ 10 लाख रुपये है।

लेनदारी
वित्तीय वर्ष 2018-19 में टीडीएस 85 हजार 145 रुपये।
पीएमओ दफ्तर से 140895 रुपये

2014 के आमचुनाव के समय संपत्ति
कुल चल संपत्ति – 65 लाख 91 हजार 582 रुपये
हाथ में नकदी 32,700 रुपये
फिक्स डिपोजिट 32,48,989 रुपये, अन्य बैंक बैलेंस 26,05,394 रुपये
पोस्टल सेविंग में 4,34,031 रुपये थे।
इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड डिपॉजिट 20 हजार रुपये की थी
सोने की 45 ग्राम की चार अंगूठियां, जिनकी कीमत 1 लाख 35 हजार रुपये थी।
वित्तीय वर्ष 2011-12 में इनकम टैक्स रिफंड 54,403 रुपये, वित्तीय वर्ष 2012-13 में 61,065 रुपये।

साबरमती के मतदाता सूची में नाम
वाराणसी। नामांकन के दौरान प्रस्तुत हलफनामे के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के साबरमती संसदीय क्षेत्र (55) के मतदाता हैं। यहां की मतदाता सूची के भाग नंबर 118/238 के 406 नंबर पर पीएम का नाम है।

इस बार नंबर और ई-मेल बदला, तीन सोशल एकाउंट
वाराणसी। वर्ष 2014 और 2019 के आम चुनाव में प्रस्तुत हलफनामे के अनुसार प्रधानमंत्री के टेलीफोन नंबर और ई-मेल बदल गये हैं। प्रधानमंत्री ने तीन सोशल एकाउंट की जानकारी दी है। इसमें फेसबुक, ट्वीटर और खुद के नाम की वेबसाइट की जानकारी है।

कोई केस नहीं, पीएम पर कोई निर्भर नहीं
हलफनामे के अनुसार प्रधानमंत्री पर कोई आपराधिक केस नहीं है। संपत्ति के ब्योरे में उन्होंने उन पर निर्भर होने वाले सदस्यों के कालम में कोई नहीं की जानकारी दी है।

आय का स्रोत, पेशा- सार्वजनिक जीवन, राजनीतिक सक्रियता
प्रधानमंत्री की आय का स्रोत सरकार से मिलने वाला वेतन और बैंक से मिलने वाला ब्याज है। पेशा के कॉलम में सार्वजनिक जीवन, राजनीतिक सक्रियता दर्ज किया है। पत्नी का पेशा और आय के स्रोत के बारे में जानकारी नहीं मालूम दी है।

शिक्षा
प्रधानमंत्री ने गुजरात के एसएससी बोर्ड से 1967 में माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक परीक्षा पास की। दिल्ली विश्वविद्यालय से वर्ष 1978 में स्नातक और वर्ष 1983 में गुजरात विश्वविद्यालय से परास्नातक की डिग्री ली।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments